दिल्ली: कश्मीरी गेट इलाके में मालदीव की छात्रा से बदमाशों ने छीना मोबाइल

दिल्ली: कश्मीरी गेट इलाके में मालदीव की छात्रा से बदमाशों ने छीना मोबाइल
Two bike-borne men allegedly snatched a mobile
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में बाइक सवार दो लोगों ने मालदीव की एक नागरिक से कथित तौर पर मोबाइल फोन छीन लिया। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मालदीव की नागरिक सेंट स्टीफन कॉलेज की छात्रा है। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार की है। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा, शिकायतकर्ता हवावा सिनमा मालदीव की रहने वाली है। उसने बताया कि वह सेंट स्टीफेंस कॉलेज में पढ़ती है और 23 मई को सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर कॉलेज गेस्ट हाउस के लिए वसंत कुंज जा रही थी।

डीसीपी ने कहा, हालांकि, जब वह कश्मीरी गेट इलाके में हनुमान मंदिर के पास एक ऑटो के पास पहुंची, तो बाइक सवार दो लड़के पीछे से आए और उसका मोबाइल फोन छीन लिया और वहां से भाग गए। अधिकारी ने कहा, पुलिस दल अपराधियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 356, 379 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 May 2023 1:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story