Delhi Dwarka Murder Case: दिल्ली में शादीशुदा महिला ने देवर के साथ साजिश रचकर पति की निर्मम हत्या, इंस्टाग्राम चैट ने खोले राज

दिल्ली में शादीशुदा महिला ने देवर के साथ साजिश रचकर पति की निर्मम हत्या, इंस्टाग्राम चैट ने खोले राज
  • महिला ने देवर के साथ पति को मारने का बनाया प्लान
  • मोबाइल चैट्स के खुला राज
  • महिला ने ऐसी की पति की निर्मम हत्या

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका में एक शादीशुदा महिला ने अपने पति को दर्दनाक मौत दी है। महिला ने देवर के साथ प्लान बनाकर पहले पति को दवा देकर मारने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मरा फिर महिला ने उसे कंरट लगाकर मौत के घाट उतार दिया। इसकी सूचना आरोपी महिला ने परिजनों को दी तो तुरंत मृतक को उपचार के लिए हॉस्पिटल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला तब उजागर हुआ था, जब महिला ने शव का पोर्टमॉर्टम करने से मना कर दिया। फिर पुलिस ने इस मर्डर की प्लानिंग के ऐसे खोले राज..

जानिए पूरा मामला

दक्षिण-पूर्व द्वारका में 35 साल के करण देव को 13 जुलाई को उनकी पत्नि सुष्मिता देवी ने हत्या कर दी थी। इसकी साजिश मृतक के भाई राहुल देव और सुष्मिता देवी ने रची थी। पुलिस ने इस मामले में सबसे पहले शक के घेरे में राहुल और सुष्मिता को लिया। पुलिस की पूछताछ जैसे-जैसे आगे बढ़ती गई। राज खुलते गए।

घटना की जानकारी आरोपी महिला ने परिजनों से कहा कि करण को करंट लग गया है और वह बेहोश हो गए हैं, जिसके बाद करण को तुरंत अस्पताल ले गए, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया। सुष्मिता, राहुल और उसके पिता ने पोर्टमॉर्टम विरोध किया था। जिसके बाद परिवार को शक हुआ और फिर इस मामले में पुलिस से जांच की मांग की। पुलिस ने जांच कार्रवाई शुरू की तो उसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए।

इंस्टाग्राम चैट

मृतक के सबसे छोटे भाई कुनाल ने भाभी का मोबाइल चेक किया तो वह कई ऐसे चैट्स पढ़कर दंग रह गया। इस चैट्स में पूरी मर्डर की प्लानिंग थी, जिसमें राहुल और सुष्मिता के बीच मारने वाली बाते सामने आई हैं। इस चैट्स में राहुल सुष्मिता को करण को अधिक मात्र में दवा का डोज देने की बात कर रहा था। साथ ही इलेक्ट्रिक शॉक देने की सलाह भी दी गई थी।

सुष्मिता और राहुल की चैट्स में क्या हुई बात?

  • सुष्मिता: देखो दवा खाकर मरने में कितना टाइम लगता है. तीन घंटे हो गए, न उल्टी हो रही है, न पॉटी, कुछ नहीं. मरा भी नहीं है.
  • राहुल: अगर कुछ और समझ नहीं आ रहा, तो करंट दे दो.
  • सुष्मिता: कैसे बांधूं उसे करंट देने के लिए?
  • राहुल: टेप से बांधो.
  • सुष्मिता: सांस बहुत धीरे चल रही है.
  • राहुल: जितनी दवा है सब दे दो.
  • सुष्मिता: मुंह नहीं खुल रहा, पानी डाल सकती हूँ, पर दवा नहीं दे पा रही. तुम आ जाओ, मिलकर कोशिश करते हैं

Created On :   19 July 2025 10:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story