गुरुग्राम में फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में शख्स गिरफ्तार

मुख्यमंत्री के उड़न दस्ते ने कहा, हमें एक व्यक्ति के फर्जी आधार कार्ड बनाने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर टीम ने छापेमारी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। टीम का नेतृत्व डीएसपी इंद्रजीत सिंह यादव कर रहे थे।
पुलिस ने सेक्टर-28 स्थित एक स्कूल के प्रधानाध्यापक के दिल्ली, बिहार, रोहतक के फर्जी पैन कार्ड, वोटर कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र जब्त किए हैं। एक सीपीयू, लैपटॉप, प्रिंटर और एक स्कैनर भी बरामद किया गया है। डीएसपी यादव ने बताया कि आरोपी आधार कार्ड जारी करने के लिए अपने ग्राहकों से सिर्फ उनका नाम और फोटो पूछते थे।
डीएसपी यादव ने आईएएनएस को बताया, वह आधार कार्ड जारी करने के लिए लगभग 2500 से 3000 रुपये लेता था। आरोपी अपने काम से संबंधित कोई भी कानूनी दस्तावेज पेश करने में विफल रहा था। उन्होंने कहा कि आरोपी के पास फर्जी आधार और वोटर कार्ड बनाने के लिए तैयार किया गया एक खास सॉफ्टवेयर था। गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-1 पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Jun 2023 6:11 PM IST