Nashik News: छगन भुजबल से एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

- आयकर विभाग की कार्रवाई में उन्हें मदद करने मांगी घूस
- खुद को बताया कार्रवाई करने वाली टीम का हिस्सा
Nashik News पूर्व मंत्री विधायक छगन भुजबल के त्र्यंबकेश्वर स्थित फार्म हाऊस पर होनेवाली आयकर विभाग की कार्रवाई में उन्हें मदद करने के बदले में एक करोड़ रूपये की मांग करनेवाले युवक को अपराध शाखा के अधिकारियों ने पेठ तहसील के करंजली से गिरफ्तार किया हैं। संदिग्ध का नाम राहुल दिलीप भुसारे ( 27) है, जो पेठ तहसील के करंजली निवासी है। भुसारे ने भुबजल का आनलाइन मोबाइल क्रमांक प्राप्त किया और 23 अप्रैल को फोन करते हुए खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताया। इस दौरान यह फोन क्रमांंक भुजबल के स्वीय सहायक संतोष गायकवाड़ के पास डायवर्ट किया हुआ था। राहुल ने गायकवाड़ को बताया कि, भुजबल के त्र्यंबकेश्वर स्थित फार्म हाऊस पर आयकर विभाग का छापा पड़ने वाला है और वह इस दल का हिस्सा है।
कार्रवाई के दौरान भुजबल को मदद करने के लिये उसने एक करोड़ साठ लाख रूपये की मांग की। इसके बाद दो मई को फिर से फोन पर संपर्क करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से समझौता करने की बात करते हुए एक करोड़ रूपये की फिरौती मांगी। इसके बाद गायकवाड़ ने इस मामले में पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक से संपर्क करते हुए उन्हें अवगत कराया। पुलिस आयुक्त कर्णिक ने तत्काल उपायुक्त प्रशांत बच्छाव को मामले की छानबीन करने के निर्देश दिये। कार्रवाई के लिये दो दस्ते का गठन का किया गया। राहुल भुसारे से बात करने के बहाने पैसे लेकर गुजरात के धरमपुर बुलाया गया। इसके बाद एक पुलिस पथक धरमपुर पहुंचा, लेकिन राहुल पैसे लेने के लिये मौके पर नहीं पहुंचा। इसके बाद राहुल ने जगह में बदलाव किया और पेठ तहसील के करंजली परिसर में बुलाया। जहां पर संदिग्ध ने पैसों से भरा बैग स्वीकारा। इसके बाद मौके पर घात लगाकर बैठे पुलिस कर्मियों ने राहुल को गिरफ्तार कर लिया।
पैसे कमाने का उद्देश्य : डीसीपी प्रशांत बच्छाव ने बताया कि, पैसे लेने के लिये पहुंचा राहुल पुलिस की निजी गाड़ी के पीछे आपनी बाइक पर चल रहा था। वहीं से पुलिस को रास्ता बता रहा था। लेकिन, इसकी उन्हें जानकारी नहीं थी। अंत में एक जगह पर गाड़ी रूकी और पैसे स्वीकार करने के बाद उसे पुलिस ने दबोच लिया। डीसीपी बच्छाव के अनुसार गिरफ्तार किया गया युवक बीएससी एग्रीकल्चर तक पढ़ा हुआ है और उसके खिलाफ इससे पूर्व किसी प्रकार का अपराध पंजीकृत नहीं हैं। प्राथमिक जांच के अनुसार राहुल ने केवल कम समय में पैसे कमाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया।
भुजबल ने बताया क्या हुआ? : पूर्व मंत्री विधायक छगन भुजबल ने पत्रकारों को बताया कि, मेरे मोबाइल क्रमांक पर फोन आया था, लेकिन तब यह फोन मेरे स्वीय सहायक के पास था। फोन करनेवाले युवक ने बताया था कि, भुजबल का त्र्यंबकेश्वर में एक फार्म हाऊस है, जिसमें बड़े पैमाने पर नकद रकम जमा की गई हैं। इसलिये वहां पर आयकर विभाग की छापामारी होनेवाली हैं। इसकी जानकारी गायकवाड़ ने भुजबल को देने के बाद उन्होंने इस जानकारी पर आश्चर्य व्यक्त किया।इस दौरान भुजबल ने स्वीय सहायक गायकवाड़ को राहुल की सूचना की पुलिस अधिकारियों को देने को कहा। पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
17- Nashik 4
Created On :   17 May 2025 7:37 PM IST