- Dainik Bhaskar Hindi
- Crime
- Action of local crime branch in illegal arms case in the district
वाशिम: जिले में अवैध शस्त्र मामले में स्थानीय अपराध शाखा की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, वाशिम. जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह अपराधियों पर धाक रखने के साथही अपराधों पर नियंत्रण रखने के लिए विविध उपक्रम चला रहे हैं। इसी के एक भाग के रुप में जिले में अवैध रुप से हथियार रखनेवालों के खिलाफ मुहिम हाथ में ली गई है। इस सम्बंध में सभी पुलिस स्टेशन अधिकारियों को प्रभावशाली ढंग से मुहिम चलाने के आदेश दिए गए। इसी के तहत एसपी बच्चन सिंह के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक एस. एम. जाधव ने अपनी शाखा के विविध दस्ते तैयार कर कार्रवाई के लिए रवाना किए। जांच के दौरान वाशिम शहर के पाटणी कमर्शियल काम्प्लेक्स में स्थित विष्णु प्रिंटर्स से लोहे की एक धारदार तलवार ज़ब्त करते हुए शहर पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया गया। इसी प्रकार रिसोड़ तहसील के ग्राम चिखली में एक व्यक्ति के घर से दो लोहे की तलवारें ज़ब्त करते हुए उसके खिलाफ रिसोड़ पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया गया। सालभर में शस्त्र अधिनियम के तहत की गई यह नौवीं कार्रवाई हैं। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक गाेरख भामर के नेतृत्व में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक एस. एम. जाधव के दल में शामिल सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमाेद इंगले, सहायक पुलिस निरीक्षक विजय जाधव, हवालदार सुनील पवार, गजानन अवगले, राजेश गिरी, अमाेल इंगोले, गजानन गोटे, राम नागुलकर, पुकां किशोर खंडारे, नीलेश इंगले, डिगांबर माेरे, अविनाश वाढे, संतोष शेनकुडे, महिला पुलिसकर्मी सुषमा तोडकर, तहेमिना शेख ने की। जिले में अवैध रुप से हथियार रखनेवालों पर तत्परता के साथ कार्रवाई शुरु रहेंगी और जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के नेतृत्व में संपूर्ण जिला पुलिस दल जनता की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है। नागरिकों से इस प्रकार बिना अनुमति हथियार रखकर समाज में दहशत निर्माण करनेवालों के खिलाफ बिना घबराए सामने आकर शिकायत करने का आव्हान भी पुलिस दल की ओर से किया गया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
वाशिम: ओबीसी के बिना ही वाशिम नगर परिषद के प्रभागों का आरक्षण घोषित!
वाशिम: तीन चोर वाशिम ग्रामीण पुलिस की गिरफ्त में, 5 मामलों का खुलासा
उपलब्धि: वाशिम को उत्कृष्ट जिला कौशल्य विकास ढांचा पुरस्कार
उपलब्धि : वाशिम का डायल-112, पूरे महाराष्ट्र में प्रथम
वाशिम: भाजपा के पूर्व नगराध्यक्ष क्षीरसागर राकांपा में शामिल