आठवीं मंजिल से गिरकर दसवीं के छात्र की मौत
डिजिटल डेस्क, मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ मे पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की अंसल टाउन कालोनी में रोज टावर की आठवीं मंजिल से गिरकर दसवीं के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान शिवम यादव (15 साल) निवासी पल्लवपुरम अंसल टाउन कालोनी के तौर पर हुई है।
शिवम यादव मोदीपुरम चौकी के पास स्थित डीएमए कालेज में कक्षा दस का छात्र था। ये हादसा उस समय हुआ जब शिवम बुधवार शाम को करीब 7 बजे रोज टावर स्थित कॉलोनी की आठवीं मंजिल पर ट्यूशन पढ़ने गया था, उसके बाद वह वापस नहीं आया।
कालोनीवासियों की सूचना पर शिवम के परिजन रोज टावर पर पहुंचे, जहां सीड़ियो वाली गैलरी में उसका शव पड़ा था। कालोनी वासियों ने पुलिस को बताया कि रोज टावर की आठवीं मंजिल से गिरकर शिवम की मौत हुई है।
पल्लवपुरम थाना प्रभारी अवनीश अष्टवाल ने बताया कि घटनास्थल पर जब पुलिस पहुंची थी, तब शिवम करीब आधे से वहां तड़प रहा था। मृतक के कान में मोबाइल की लीड लगी हुई थी।
आईएएनएस
Created On :   17 Feb 2022 11:30 AM IST