Crime: भोपाल के शाहपुरा इलाके में नेत्रहीन बैंक अधिकारी के साथ दुष्कर्म, जांच जारी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भोपाल के शाहपुरा इलाके में एक 53 वर्षीय दृष्टिबाधित बैंक अधिकारी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। एएसपी संजय साहू ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया है और आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच चल रही है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि नेत्रहीन महिला अपने घर में अकेली ही रह रही थी। इसी दौरान देर रात करीब 3.30 बजे एक अज्ञात शख्स महिला के घर की बालकनी को लांघकर अंदर दाखिल हो गया और महिला को धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया। महिला नेत्रहीन थी इस वजह से वह आरोपी को पहचान नहीं पाई। वहीं वारदात के बाद महिला पुलिस थाने पहुंची और पुलिस को आपबीती बताई। महिला की शिकायत के बाद स्पेशल टीम ने मौके पर पहुंचकर फिंगरप्रिंट समेत तमाम सबूत भी जुटाए हैं। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
फिलहाल पुलिस ने कुछ पर संदेह भी जताया है और उनसे भी पूछताछ की जा रही है। जिस तरीके से वारदात की गई है। पुलिस को शक है कि वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी महिला के घर के आसपास का ही कोई हो सकता है। शाहपुर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान पटेल ने बताया कि दृष्टिहीन पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
Created On :   18 April 2020 6:29 AM IST