12वीं क्लास की छात्रा पर दोस्त ने किया चाकू से हमला

Delhi: Friend attacked a class 12 student with a knife
12वीं क्लास की छात्रा पर दोस्त ने किया चाकू से हमला
दिल्ली 12वीं क्लास की छात्रा पर दोस्त ने किया चाकू से हमला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के तिलक विहार इलाके में गुरुवार को 12वीं क्लास की छात्रा को उसके दोस्त ने चाकू मार दिया। पीड़िता के पेट और सीने पर चाकू से कई वार किए गए, जिसके चलके उसे पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी 17 वर्षीय लड़की का पड़ोसी है।

अधिकारी ने कहा, गुरुवार सुबह दोनों मिले और बात करनी शुरू की। इस दौरान दोनों के बीच बहस हो गई और गुस्साएं लड़के ने चाकू से हमला कर दिया। दर्द से कराहते हुए लड़की जमीन पर गिर गई, वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कहा कि उन्होंने हमलावर की पहचान कर ली है और आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है।

सोर्स: आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   7 July 2022 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story