Nagpur News: ऑपरेशन नार्कोस के तहत साईंनगर शिर्डी सुपरफास्ट एक्सप्रेस से गांजा बरामद

ऑपरेशन नार्कोस के तहत साईंनगर शिर्डी सुपरफास्ट एक्सप्रेस से गांजा बरामद
  • लावारिस हालात में थी बैग
  • 1 लाख से ज्यादा कीमत आंकी गई

Nagpur News. चलती ट्रेन में हो रही गांजा तस्करी का भांडाफोड़ हुआ। एक लाख रुपये से अधिक कीमत का गांजा लावारिस हालात में बरामद किया गया। दीप चंद्र आर्य, मंडल सुरक्षा आयुक्त, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के मार्गदर्शन में ऑपरेशन नार्कोस के तहत मादक पदार्थ, शराब, गांजा, नकदी, मूल्यवान धातु और प्रतिबंधित सामग्री की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ ) अनुरक्षण दल और पोस्ट गोंदिया ने गाड़ी संख्या 20857 साईंनगर शिर्डी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में दुर्ग से गोंदिया के बीच तलाशी के दौरान लावारिस ट्रॉली बैग बरामद किया। बैग के बारे में यात्रियों से पूछताछ करने पर कोई भी इसका मालिक नहीं मिला। गवाहों की उपस्थिति में बैग की सावधानी पूर्वक जांच की गई, जिसमें 5 पैकेट में गांजा जैसा मादक पदार्थ मिला। गोंदिया स्टेशन पर गाड़ी के पहुंचने पर आरपीएफ ने बैग को उतारा और नायब तहसीलदार गोंदिया, सरकारी पंच, श्वान दस्ता, सिटी पुलिस गोंदिया और अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में नियमानुसार कार्रवाई की। बरामद गांजे का कुल वजन 2.205 किलोग्राम और बाजार मूल्य 1,04,900 रुपये आंका गया। बैग और सामग्री को दस्तावेजों सहित जीआरपी गोंदिया को सौंप दिया गया। जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रेलवे सुरक्षा बल, नागपुर मंडल ने यात्रियों से अपील की है कि, रेलगाड़ियों स्टेशनों या परिसर में कोई लावारिस या संदिग्ध बैग दिखने पर तुरंत आरपीएफ पोस्ट, जीआरपी, अनुरक्षण दल, रेलवे कर्मचारी, टीटीई या रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर सूचित करें, ताकि अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई हो सके।

लगातार बढ़ रहे मामले

पिछले कुछ वर्षों में ट्रेनें यात्रियों के सफर के साथ साथ तस्करों की गतिविधियों के लिए भी अहम बन गई है। गांजा, शराब तस्करी ट्रेनों के माध्यम से खूब हो रही है। इसकी भनक आरपीएफ को लगते ही इसमें आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी। लेकिन अब आरोपियों ने तस्करी के लिए एक अलग तरीका अपनाया है। गांजा, शराब को अब लावारिस हालात में ट्रेनों में भेजा जाता है। ऐसे में पुलिस के हाथों में यह शराब, गांजा पकड़ा भी गया तो आरोपी हाथ नहीं लग सकते हैं।

Created On :   5 May 2025 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story