एक ही परिवार के पांच लोगों की झुलसकर मौत

Five people of the same family burnt to death
एक ही परिवार के पांच लोगों की झुलसकर मौत
उत्तर प्रदेश एक ही परिवार के पांच लोगों की झुलसकर मौत

डिजिटल डेस्क, मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक घर में आग लगने से एक महिला और तीन नाबालिग समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। कोपागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव स्थित घर में आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां भेजी गईं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार आग चूल्हे से लगी थी। उन्होंने कहा, प्रति व्यक्ति चार लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   28 Dec 2022 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story