बिहार में वकील की गोली मारकर हत्या
- बिहार में वकील की गोली मारकर हत्या
बक्सर, 21 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार के बक्सर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े न्यायालय जा रहे एक वकील की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। फिलहाल हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
मुफ स्सिल थाना के प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि गुरदास मठिया गांव निवासी बक्सर व्यवहार न्यायालय के वकील कुणाल पांडेय (47) सोमवार की सुबह 10 बजे बाइक से अदालत जा रहे थे। इसी दौरान इटाढ़ी मुख्य मार्ग पर पीसी कॉलेज से थोड़ी ही दूर पर मौजूद साधु की कुटिया के समीप बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने उन्हें रोका और उन्हें गोली मार दी।
गोली की आवाज सुनने के बाद जुटे स्थानीय लोग घायल अवस्था में वकील पांडेय को बक्सर सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घेषित कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का लग रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
एमएनपी-एसकेपी
Created On :   21 Sept 2020 2:30 PM IST