गुरुग्राम के कई हिस्सों में टिड्डी दल नजर आया
गुरुग्राम, 27 जून (आईएएनएस)। गुरुग्राम जिले के कई हिस्सों में शनिवार को टिड्डियों का दल नजर आया।
सेक्टर 5 के राजेंद्र नगर, सुरकत नगर, धनवापुर, पालम विहार, सेक्टर 18 में मारुती कारखाने, सेक्टर 17 डीएलएफ फेज 1 और पुराने और नए गुरुग्राम में कई अन्य स्थानों पर टिड्डियों का दल देखा गया।
पूर्वाह्न करीब 11 बजे टिड्डियों के अचानक हमले से गुरुग्राम के निवासी हैरान रह गए।
हालांकि, जिला प्रशासन ने दावा किया है कि उसने निवासियों के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे, उनसे घर के अंदर रहने और उन्हें दूर करने के लिए शोर करने का आग्रह किया है।
निवासियों ने अपने घरों से टिड्डियों को दूर रखने के लिए माइक और लाउड स्पीकर का इस्तेमाल किया।
टिड्डियों के हमले के कारण हुए नुकसान का आकलन गुरुग्राम जिला प्रशासन कर रहा है
टिड्डियों का दल हालांकि एक घंटे में शहर को पार कर दक्षिण दिल्ली की ओर चला गया।
Created On :   27 Jun 2020 2:30 PM IST