केरल में शख्स ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुदकुशी की
डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। एक बुजुर्ग व्यक्ति ने यहां पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद को फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी। राजन (64) और रेमा, अपने दो बेटों के साथ, राज्य की राजधानी से लगभग 70 किलोमीटर दूर कोट्टारकरा के पास रहते थे। पड़ोसियों के मुताबिक राजन शराब का आदी था और उसका पत्नी से अक्सर झगड़ा होता रहता था।
हाल ही में, पुलिस ने राजन को हिरासत में ले लिया था, लेकिन रेमा द्वारा शिकायत वापस लेने के बाद उसे रिहा कर दिया गया। बुधवार की सुबह करीब 11.30 बजे राजन ने रेमा को मार दिया और जब उसकी बहन रेठी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो राजन ने उस पर भी हमला कर दिया और उसका दाहिना हाथ काट दिया।
वारदात के बाद राजन ने फांसी लगा ली। रेठी को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आईएएनएस
Created On :   20 April 2022 5:31 PM IST