Jharkhand News: झारखंड पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, चार कुख्यात नक्सलियों को हथियारों के साथ किया गिरफ्तार

- खूंटी पुलिस ने लंबे वक्त से फरार कुख्यात नक्सली को किया अरेस्ट
- सरकारी ठेकेदारों को धमकाया
- पेट्रोल से भरी बोतल पुलिस ने की बरामद
डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड पुलिस ने कुख्यात नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उग्रवादी पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के चार सदस्यों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। इनमें ओझा पाहन भी शामिल है, जिसकी पुलिस लंबे समय तलाशी कर रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से हथियार, गोल-बारूद और धमकी देने में उपयोग किया गया मोबाइल फोन जब्त किया है। इनके अलावा पेट्रोल से भरी एक बोतल भी बरामद की गई है, जिसका उपयोग निर्माण कार्यों में लगे वाहनों को जलाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था।
सरकारी ठेकेदारों को दी गई धमकी
पुलिस ने ये कार्रवाई खूंटी जिले में की है, जिसकी सूचना खुफिया तंत्र से मिली थी। ये आरोपी खूंटी और आसपास के इलाकों में काम करने वाले सरकारी ठेकेदारों को धमकी देते थे और उनसे जबरन वसूली करने की कोशिश करते थे। इसी आधार पर तोरपा एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा की अगुवाई में बीते रविवार देर रात रानिया के जिबिलोंग टांगरी इलाके में छापेमारी की कार्रवाई की गई।
निर्माण कार्यों के वाहनों को किए आगे के हवाले
खूंटी एसपी मनीष टोप्पो के मुताबिक, आरोपी ओझा पाहन खूंटी, रांची और गुमला जिलों को अगल-अलग थानों में लगभग 10 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी पाहन पहले भी कई वाहनों को आगे हवाले कर चुका है। इसके अलावा ठेकेदारों की धमकाने के मामले में जेल जा चुका है। गिरफ्तार किए गए तीन अन्य आरोपियों की पहचान जेवियर कोंगाडी, संतोष कोंगाडी, जिबुनस आइंद के रूप में हुई हैं। ये तीनो नक्सली खूंटी जिले के निवासी है।
मनीष टोप्पो का आगे कहना है कि नक्सलियों को पास से जब्त की गई पेट्रोल की बोतल का उपयोग निर्माण कार्यों में लगे वाहनों को जलाने के लिए किया जाना था, लेकिन पुलिस ने इसके पहले ही उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है।
Created On :   18 Aug 2025 10:48 PM IST