UP Politics: 'सीएम योगी को धन्यवाद देकर कोई जुर्म तो नहीं किया', सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल का बड़ा बयान

- सपा विधायक पूजा पाल समाजवादी पार्टी से निष्कासित
- विधानसभा सत्र के दौरान सीएम योगी की तारीफ की थी
- राजू पाल की पत्नी हैं पूजा पाल
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कौशांबी स्थित चायल से विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित किया। पार्टी की तरफ से कहा गया कि पूजा पाल ने लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियां कीं। वह चेतावनी देने के बाद भी नहीं रुकीं, जिससे पार्टी को नुकसान हुआ। इसी के चलते उन्हें समाजवादी पार्टी से निष्कासित किया जाता है। दरअसल, पूजा पाल ने गुरुवार को विधानसभा सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफिया अतीक अहमद को मिट्टी में मिलाया। उनकी इस स्पीच के बाद ही उनको पार्टी से निकाला गया।
विधायक पूजा पाल राजू पाल की पत्नी हैं, जिनकी साल 2005 में अतीक अहमद ने हत्या कर दी थी। पार्टी से निष्कासित होने के बाद पूजा पाल की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा, 'मुझे जो सही लगा, मैंने कहा। मैंने न सपा का नाम लिया, न ही अखिलेश यादव का। मैंने केवल अतीक का नाम लिया था और सिर्फ सीएम योगी को धन्यवाद दिया था। ये कोई जुर्म तो नहीं है।' वहीं बीजेपी ज्वाइन करने पर उन्होंने कहा कि उनका अभी ऐसा कोई प्लान नहीं है।
मैं विधायक बाद में, पहले एक पीड़ित महिला..
अखिलेश यादव के फैसले पर बोलते हुए पूजा ने कहा कि शायद आप प्रयागराज की उन महिलाओं की बात नहीं सुन सके जो मुझसे भी ज्यादा परेशान थीं। लेकिन मैं उनकी आवाज हूं, मुझे विधायक चुनकर विधानसभा भेजा गया है। मैं उन महिलाओं की आवाज हूं जिन्होंने अपनों को खोया है।
प्रयागराज में अतीक अहमद की वजह से परेशान कई लोगों को सीएम योगी ने न्याय दिलाया है, केवल पूजा पाल को नहीं। ये बात मैं पार्टी में रहते हुए भी कहती थी और आज जब मुझे पार्टी से निकाल दिया तब भी मैं इसी बयान पर कायम हूं।मैं विधायक बाद में बनी, लेकिन मैं पहले एक पीड़ित महिला हूं, एक पत्नी हूं। हमारे साथ जो हुआ, हम बर्दाश्त नहीं कर सके।
सपा के पीडीए फॉर्मूले का जिक्र कर अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए पूजा ने कहा कि वे पीडीए की बात करते हैं। मैं भी पिछड़े समुदाय से आती हूं, मैं परेशान थी, मैं अपने घर से बाहर निकली क्योंकि मेरे पति की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई, मैं नई-नवेली दुल्हन थी और मेरे घर पर कोई नहीं था। उन्होंने साबित कर दिया कि वे पीडीए के पूरी तरह ख़िलाफ हैं।'
Created On :   14 Aug 2025 5:14 PM IST