उप्र : गन्ने के खेत में मृत पाई गई गुमशुदा लड़की

Missing girl found dead in UP sugarcane field
उप्र : गन्ने के खेत में मृत पाई गई गुमशुदा लड़की
उप्र : गन्ने के खेत में मृत पाई गई गुमशुदा लड़की
हाईलाइट
  • उप्र : गन्ने के खेत में मृत पाई गई गुमशुदा लड़की

लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश), 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। लखीमपुर खीरी जिले के पसगवां इलाके में गन्ने के खेत में एक लड़की मृत पाई गई है, जो अपने घर के बाहर से लापता हो गई थी।

पुलिस ने इसकी जानकारी दी है।

यह लड़की शुक्रवार को लापता हुई थी और रविवार शाम को उसका शव पाया गया।

लड़की के गले में चोट के निशान से पता चलता है कि उसका किसी ने खून किया होगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ए.के. सिंह ने कहा कि शुक्रवार को लड़की के लापता होने के बाद उसके माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।

लड़की के माता-पिता ने गांव में किसी भी दुश्मनी होने की बात से इनकार किया है।

पुलिस अधीक्षक (खीरी) विजय ढुल ने मामले को सुलझाने के लिए पसगवां पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और निगरानी टीमों को तैनात किया है। घटनास्थल से सबूत जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई है।

पुलिस ने कहा कि आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   12 Oct 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story