मुन्नार में लापता पर्यटक का शव बरामद

Missing tourists body found in Keralas Munnar
मुन्नार में लापता पर्यटक का शव बरामद
केरल मुन्नार में लापता पर्यटक का शव बरामद

डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। पर्यटक रूपेश का शव केरल के इडुक्की जिले के मुन्नार में एक भूस्खलन के दौरान लापता होने के 17 घंटे बाद बरामद किया गया। कोझिकोड के मूल निवासी रूपेश (43) शनिवार को एक भूस्खलन के बाद लापता हो गए थे, जिसमें टेंपो यात्री बह गया था, जिसमें वह यात्रा कर रहा था। वहीं, कार 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी थी।

रूपेश सहित पर्यटकों का 24 सदस्यीय दल दो वाहनों में मुन्नार के हिल स्टेशन से लौट रहा था, जब पर्यटक टेंपो में यात्रा कर रहा था तब वह भारी बारिश में फंस गया।

सड़क पर कीचड़ और पत्थर भर जाने से वाहन आगे नहीं बढ़ पा रहा था और रूपेश और चालक ने सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और वाहन को धक्का देने की कोशिश की थी। इससे पहले मौसम विभाग ने मुन्नार में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जो राज्य के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है।

इडुक्की की जिला कलेक्टर शीबा जॉर्ज ने अगले आदेश तक मुन्नार-वट्टावाड़ा मार्ग से यातायात पर प्रतिबंध लगा दिया है और देवीकुलम में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक यातायात पर प्रतिबंध लगा दिया है।

देवीकुलम के विधायक ए राजा ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि भारी और लगातार बारिश ने तलाशी अभियान को मुश्किल बना दिया है। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान रविवार सुबह भी जारी रहा और शव उस खाई के पास मिला, जहां से क्षतिग्रस्त वैन भी मिली।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   13 Nov 2022 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story