बहनों पर बुरी नजर रखने के कारण की थी हत्या - जीरो डिग्री में हुई किशोर की अंधी हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Murder was done due to keeping a bad eye on sisters - blind murder of teenager exposed in zero degree
बहनों पर बुरी नजर रखने के कारण की थी हत्या - जीरो डिग्री में हुई किशोर की अंधी हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
बहनों पर बुरी नजर रखने के कारण की थी हत्या - जीरो डिग्री में हुई किशोर की अंधी हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । विजय नगर थानांतर्गत जेडीए स्कीम नं. 41, जीरो डिग्री में 2 दिसम्बर की रात गढ़ा फाटक निवासी 16 वर्षीय किशोर की हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मृतक उनकी बहनों पर बुरी नजर रखे हुए था और उसकी हरकतें बढ़ती जा रही थीं, जिससे परेशान होकर उन्होंने हत्या जैसा कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि मामले की जाँच के दौरान मृतक तरुण अहिरवार के मोहल्ले से आने-जाने वाले रास्तों में लगे सीसीटीव्ही फुटेज खँगाले गये, जिसमें तरुण घटना वाले दिन 2 संदेहियों के साथ काले रंग की बाइक में नजर आया था। हुलिए के आधार पर संदेहियों की पहचान रामनगर, कछियाना निवासी प्रांजल उर्फ आदि जैन 18 वर्षीय तथा एक अन्य 17 वर्षीय अपचारी बालक के रूप में की गई। अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर दोनों ने तरुण की हत्या करना स्वीकारा। पूछताछ में 17 वर्षीय किशोर ने बताया कि तरुण उसकी चचेरी बहन तथा प्रांजल की छोटी बहनों पर बुरी नीयत रखता था। इतना ही नहीं तरुण उसे धमकी भी दे रहा था कि अपनी चचेरी बहन को मुझसे मिलवाओ नहीं तो उसकी फोटो वायरल कर दूँगा। उसकी हरकतों से तंग आकर प्रांजल और उसने मिलकर तरुण को मारने की योजना बनाई थी। योजना के मुताबिक उसने 2 चाकू की व्यवस्था की तथा तरुण अहिरवार से बोला कि उसकी चचेरी बहन जीरो डिग्री के पास तुम्हारा इंतजार कर रही है। ऐसा कहकर तरुण को अपनी बाइक में बैठाकर जीरो डिग्री ले गया और मोबाइल से फोटो डिलीट करवाने के बाद चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद चाकू और खून से सना स्वेटर वहीं फेंक दिया था। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चाकू एवं स्वेटर तथा घटना में प्रयुक्त बाइक क्रमांक एमपी 20 एसडी 8915 जब्त कर ली है। 
 

Created On :   12 Dec 2020 8:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story