दैनिक भास्कर हिंदी: मुजफ्फरपुर: बंदूक की नोक पर पूर्व विधायक के मैनेजर से लूटे 26 लाख रुपए

August 25th, 2020

डिजिटल डेस्क, मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में मंगलवार को दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर लूटपाट का मामला सामने आया है। घटना अहियापुर थाना के सहबाजपुर-राघोपुर चौक पर हुई, जहां 6 बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान के कर्मचारी मुकेश कुमार सिंह से 26.45 लाख रुपए लूट लिए।

पुलिस अधीक्षक (सिटी) नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पिस्टल के बल पर 6 आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। कर्मचारी के साथ मारपीट की और फिर मुकेश से नकदी से भरा बैग छीनकर भाग निकले। सिटी एसपी नीरज कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की और कर्मचारी व पूर्व विधायक से भी पूरे मामले की जानकरी ली।

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है और अपराधियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। 

खबरें और भी हैं...