पाकिस्तान : यात्री वाहन के गड्ढे में गिरा, 8 लोगों की मौत, 11 घायल
- पाकिस्तान : यात्री वाहन के गड्ढे में गिरा
- 8 लोगों की मौत
- 11 घायल
इस्लामाबाद, 16 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक यात्री वाहन के गड्ढे में गिरने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिंहुआ को अतिरिक्त उपायुक्त नौशेरा नूर वली खान ने बताया कि दुर्घटना नौशेरा जिले के काका साहिब रोड पर हुई।
घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों और मृतकों को पास के अस्पताल में भेजा।
बचाव कार्य में स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे पहुंचे।
अधिकारी ने कहा, इस हादसे में कम से कम चार घायल लोगों की हालत नाजुक है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए प्रांतीय राजधानी पेशावर के एक अस्पताल में भेज दिया गया है।
स्थानीय रिपोर्ट ने गवाहों के हवाले से बताया कि वैन चालक तीव्र मोड़ पर बेकाबू हो गया, जिससे उसका वाहन पर से नियंत्रण खो गया।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   16 Nov 2020 5:31 PM IST