- Dainik Bhaskar Hindi
- Crime
- Preeti Ahlawat Murder Firing Crime Delhi Police Rohini Rohini East Metro Station Sub Inspector Preeti Ahlawat SI Preeti
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली: महिला SI प्रीति अहलावत की हत्या कर प्रेमी बैचमेट ने किया सुसाइड

हाईलाइट
- SI प्रीति अहलावत की हत्या का खुलासा
- प्रीति से शादी करना चाहता था आरोपी
- इनकार करने पर दिया हत्या को अंजाम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में महिला सब इंस्पेक्टर प्रीति (SI) अहलावत की हत्या का खुलासा हो गया है। दरअसल प्रीति की हत्या उनके बैचमेट SI दीपांशु राठी ने की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनीपत का रहने वाला दीपांशु, प्रीति से शादी करना चाहता था, लेकिन वह शादी करने से इनकार कर रही थी। इसी कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया। हत्या के बाद उसने भी सोनीपत में खुदको गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। दीपांशु का शव उसकी गाड़ी से बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने बरामद किए थे CCTV फुटेज और कारतूस
गौरतलब है कि 26 वर्षीय प्रीति अहलावत की शुक्रवार रात रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह अपनी ड्यूटी खत्म कर पूर्वी रोहिणी मेट्रो स्टेशन पहुंची थीं और अपने घर की ओर जा रही थी। इसी दौरान आरोपी दिपांशु ने प्रीति पर पीछे से फायरिंग की और मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी हत्या के बाद पुलिस ने घटनास्थल से CCTV फुटेज और कारतूस बरामद किए थे। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने जुटाए गए सुरागों की भी जांच की थी। इसी आधार पर पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया। सोनीपत की रहने वाली प्रीति 2018 बैच की थी, जो रोहिणी में किराए से रह रही थीं।
ये भी पढ़ें: नजर से बचाने मां ने बांधा काला धागा, बना बेटे की मौत का कारण
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: क्राइम : एजाज लकडावाडा को पुलिस हिरासत, 5 लाख का चूना लगाने वाला धराया, वंचित आघाडी नेता के खिलाफ मामला दर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: Crime: फेसबुक पर बढ़ रहे थे पत्नी के फॉलोअर्स, पति ने उतारा मौत के घाट
दैनिक भास्कर हिंदी: Crime: दुष्कर्म की कोशिश में जेल गए, रिहा होने पर लड़की की मां को मार डाला
दैनिक भास्कर हिंदी: CRIME: बिना बताए छुट्टी लेने की शिकायत की तो, महिला लैब असिस्टेन्ट ने एचओडी पर किया एसिड अटैक
दैनिक भास्कर हिंदी: Crime: लिंडसे लोहान की मां दीना ने की ये बड़ी गलती, पुलिस ने किया गिरफ्तार