• Dainik Bhaskar Hindi
  • Crime
  • Preeti Ahlawat Murder Firing Crime Delhi Police Rohini Rohini East Metro Station Sub Inspector Preeti Ahlawat SI Preeti

दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली: महिला SI प्रीति अहलावत की हत्या कर प्रेमी बैचमेट ने किया सुसाइड

February 8th, 2020

हाईलाइट

  • SI प्रीति अहलावत की हत्या का खुलासा
  • प्रीति से शादी करना चाहता था आरोपी
  • इनकार करने पर दिया हत्या को अंजाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में महिला सब इंस्पेक्टर प्रीति (SI) अहलावत की हत्या का खुलासा हो गया है। दरअसल प्रीति की हत्या उनके बैचमेट SI दीपांशु राठी ने की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनीपत का रहने वाला दीपांशु, प्रीति से शादी करना चाहता था, लेकिन वह शादी करने से इनकार कर रही थी। इसी कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया। हत्या के बाद उसने भी सोनीपत में खुदको गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। दीपांशु का शव उसकी गाड़ी से बरामद कर लिया गया है।

पुलिस ने बरामद किए थे CCTV फुटेज और कारतूस
गौरतलब है कि 26 वर्षीय प्रीति अहलावत की शुक्रवार रात रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह अपनी  ड्यूटी खत्म कर पूर्वी रोहिणी मेट्रो स्टेशन पहुंची थीं और अपने घर की ओर जा रही थी। इसी दौरान आरोपी दिपांशु ने प्रीति पर पीछे से फायरिंग की और मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी हत्या के बाद पुलिस ने घटनास्थल से CCTV फुटेज और कारतूस बरामद किए थे। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने जुटाए गए सुरागों की भी जांच की थी। इसी आधार पर पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया। सोनीपत की रहने वाली प्रीति 2018 बैच की थी, जो रोहिणी में किराए से रह रही थीं।

ये भी पढ़ें: नजर से बचाने मां ने बांधा काला धागा, बना बेटे की मौत का कारण

खबरें और भी हैं...