पंजाब: यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, फरीदकोट में दो नकाबपोशों ने की फायरिंग
डिजिटल डेस्क, फरीदकोट। पंजाब के फरीदकोट में गुरुवार शाम करीब 5 बजे यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और गोलेवाला जोन से जिला परिषद के सदस्य गुरलाल सिंह पहलवान की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गुरलाल सिंह पहलवान अपनी कार में जुबली सिनेमा चौक के पास एक इमिग्रेशन दफ्तर में आए थे। दफ्तर से निकलकर जैसे ही वह अपनी कार में बैठने लगे तो चौक की तरफ से आए बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने दो पिस्टलों से उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गंभीर रूप से घायल पहलवान को तुरंत श्री गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज ले जाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार प्राथमिक पड़ताल में सामने आया है कि हमलावरों की संख्या दो थी और उन्होंने 12-13 राउंड फायर किए। जानकारी मिलते ही एसएसपी स्वर्णदीप सिंह, एसपी भूपिंदर सिंह, एसपी डॉ. बालकृष्ण, डीएसपी जसतिंदर सिंह धालीवाल समेत जिला पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
एसपी भूपिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने केस दर्जकर पड़ताल शुरू कर दी है। उधर, विधायक व मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कुशलदीप सिंह किक्की ढिल्लों भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की।
Created On :   18 Feb 2021 9:26 PM IST