- Dainik Bhaskar Hindi
- Crime
- Punjab: Youth Congress district president shot dead
दैनिक भास्कर हिंदी: पंजाब: यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, फरीदकोट में दो नकाबपोशों ने की फायरिंग

डिजिटल डेस्क, फरीदकोट। पंजाब के फरीदकोट में गुरुवार शाम करीब 5 बजे यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और गोलेवाला जोन से जिला परिषद के सदस्य गुरलाल सिंह पहलवान की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गुरलाल सिंह पहलवान अपनी कार में जुबली सिनेमा चौक के पास एक इमिग्रेशन दफ्तर में आए थे। दफ्तर से निकलकर जैसे ही वह अपनी कार में बैठने लगे तो चौक की तरफ से आए बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने दो पिस्टलों से उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गंभीर रूप से घायल पहलवान को तुरंत श्री गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज ले जाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार प्राथमिक पड़ताल में सामने आया है कि हमलावरों की संख्या दो थी और उन्होंने 12-13 राउंड फायर किए। जानकारी मिलते ही एसएसपी स्वर्णदीप सिंह, एसपी भूपिंदर सिंह, एसपी डॉ. बालकृष्ण, डीएसपी जसतिंदर सिंह धालीवाल समेत जिला पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
एसपी भूपिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने केस दर्जकर पड़ताल शुरू कर दी है। उधर, विधायक व मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कुशलदीप सिंह किक्की ढिल्लों भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL Auctions 2021: किंग्स इलेवन पंजाब नहीं, अब कहलाएंगे पंजाब किंग्स और दिल्ली के हुए स्मिथ, 2 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा
दैनिक भास्कर हिंदी: पंजाब-हरियाणा में किसानों ने शुरू किया 'रेल रोको' अभियान, दिल्ली से लेकर उत्तर भारत तक असर
दैनिक भास्कर हिंदी: किसान आंदोलन के साए में पंजाब निकाय के नतीजे, कांग्रेस ने लहराया परचम, अकाली-भाजपा का सूपड़ा साफ
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में बेहद महंगी है बिजली : दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश व पंजाब को पीछे छोड़ा
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू पंजाब से गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 1 लाख इनाम