पाक की जीत का जश्न मनाने वाली राजस्थान की शिक्षिका को मिली जमानत
डिजिटल डेस्क, जयपुर। टी 20 विश्व कप मैच में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाली शिक्षिका को जमानत मिल गई है। नफीसा अटारी ने पाकिस्तान की जीत के बाद उसके समर्थन में एक व्हाट्सअप स्टेटस लगाया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। अदालत ने बुधवार को नफीसा अटारी को 20,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी। उसने दलील दी कि पोस्ट के पीछे कोई दुर्भावनापूर्ण इरादा नहीं था।
इस मामले में अगली सुनवाई नौ नवंबर को होगी। नफीसा ने एक व्हाट्सएप स्टेटस अपलोड किया था जिसमें लिखा था, वी वोन। इसका कई लोगों ने विरोध किया था। देखते ही देखते यह स्टेटस वायरल हो गया। स्कूल प्रबंधन ने महिला को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। उसके खिलाफ राष्ट्रीय एकता के खिलाफ कार्रवाई करने के आरोप में उदयपुर के अंबामाता थाने में धारा 153बी के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस बीच, महिला का यह कहते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है, मैं अपने भारत से किसी अन्य नागरिक की तरह ही प्यार करती हूं।
(आईएएनएस)
Created On :   28 Oct 2021 2:30 PM IST