ट्रेन से धक्का देकर गिराए गए सेना के जवान की हालत बनी हुई है गंभीर

The condition of the army man who was pushed from the train remains critical
ट्रेन से धक्का देकर गिराए गए सेना के जवान की हालत बनी हुई है गंभीर
घटना ट्रेन से धक्का देकर गिराए गए सेना के जवान की हालत बनी हुई है गंभीर

डिजिटल डेस्क, बरेली। टीटीई द्वारा ट्रेन से धक्का दिए जाने के बाद अपने दोनों पैर गंवाने वाले सेना के एक जवान की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे अभी तक होश नहीं आया है। 24 राजपुताना राइफल्स के 29 वर्षीय जवान सोनू कुमार सिंह को गुरुवार को बरेली स्टेशन पर एक ट्रैवलिंग टिकट परीक्षक (टीटीई) ने डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से कथित तौर पर धक्का दे दिया।

घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन स्टॉपओवर के बाद स्टेशन से निकल रही थी। बलिया जिले का रहने वाला सोनू बरेली में ट्रेन में सवार हुआ था और दिल्ली जा रहा था, जहां वह वर्तमान में तैनात है।

जीआरपी बरेली के प्रभारी अजीत प्रताप सिंह ने कहा, टीटीई कुपन बोर ने प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर दिल्ली जाने वाली ट्रेन से जवान को धक्का दे दिया, जिससे सेना का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका एक पैर पहिए के नीचे फंस गया और दूसरा पैर भी कुचल गया था। उसे सर्जरी के जरिए काटना पड़ा।

फरार चल रहे टीटीई के खिलाफ आईपीसी की धारा 326 (जानबूझकर खतरनाक हथियारों या साधनों से गंभीर चोट पहुंचाना) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   18 Nov 2022 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story