उत्तम नगर की केमिकल फैक्ट्री में हुए धमाके में दो युवक गंभीर रूप से झुलसे

Two youths were seriously scorched in the blast in the chemical factory of Uttam Nagar.
उत्तम नगर की केमिकल फैक्ट्री में हुए धमाके में दो युवक गंभीर रूप से झुलसे
दिल्ली उत्तम नगर की केमिकल फैक्ट्री में हुए धमाके में दो युवक गंभीर रूप से झुलसे

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। दिल्ली में उत्तम नगर इलाके के ओम विहार में एक रसायन कारखाने में हुए विस्फोट में रविवार को दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। अग्निशमन विभाग ने बताया कि उन्हें सुबह 10 बजकर 14 मिनट पर विस्फोट के संबंध में कॉल आयी और तत्काल ही दो दमकल घटनास्थल पर पहुंच गये।

अग्निशमन दल के अधिकारियों ने बताया कि फोम को चिपकाने के लिए इस्तेमाल होने वाला रसायन एक ड्रम में रखा था और इसी ड्रम में धमाका हो गया। इस घटना में दो युवा 90 फीसदी जल गये। घायलों की पहचान 21 वर्षीय साहिल और 22 वर्षीय तालीम के रूप में हुई है।

उन्हें तत्काल पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका उपचार अभी जारी है लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। अभी विस्फोट के कारण का पता नहंी चल पाया है। दिल्ली पुलिस घायलों के पिता का बयान दर्ज कर रही है।

आईएएनएस

Created On :   20 Feb 2022 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story