बिहार में पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, 4 की मौत

Uncontrolled car collided with tree in Bihar, 4 killed
बिहार में पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, 4 की मौत
घायल बिहार में पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, 4 की मौत

डिजिटल डेस्क, बेतिया। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के नौरंगिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक अनियंत्रित कार के पेड़ से टकरा जाने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग एक शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, वाल्मीकिनगर लव-कुश घाट से एक ही परिवार के सदस्य कार में सवार होकर शादी समारोह में भाग लेने नवलपुर जा रहे थे।

इसी बीच, हरदियाचाती के पास एक तीखे मोड़ पर कार पर से चालक का नियंत्रण हट गया और कार सड़क के किनारे जाकर एक पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोगों ने इलाज के क्रम में अस्पताल में दम तोड दिया।

कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। नौरंगिया के थाना प्रभारी राजेश झा ने बताया कि मृतकों की पहचान रामबाबू चौधरी, मंटू साहनी, मंटू की पुत्री अर्चना (7) और बेबी ( 3 ) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   17 May 2022 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story