सड़क हादसे में परिवार के 3 सदस्य समेत 4 लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में गुरुवार तड़के नेशनल हाइवे पर दो वाहनों की टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोग समेत अन्य व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कप्तानगंज के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुंवर ने बताया कि मृतकों की पहचान रवि श्रीवास्तव (40), वंदना श्रीवास्तव (70) और रत्ना श्रीवास्तव (50) के रूप में हुई है। हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है और अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
सोर्स: आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   16 Jun 2022 2:31 PM IST