ट्रक और ट्रैक्टर-ट्राली के बीच जोर टक्कर, परिवार के 4 सदस्यों की मौत, 35 घायल

UP: Heavy collision between truck and tractor-trolley, 4 family members killed, 35 injured
ट्रक और ट्रैक्टर-ट्राली के बीच जोर टक्कर, परिवार के 4 सदस्यों की मौत, 35 घायल
यूपी ट्रक और ट्रैक्टर-ट्राली के बीच जोर टक्कर, परिवार के 4 सदस्यों की मौत, 35 घायल

डिजिटल डेस्क, सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में नेशनल हाइवे 24 पर गुरुवार को घास से लदे ट्रक की टक्कर ट्रैक्टर-ट्रॉली से हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और 35 से अधिक घायल हो गए। घायलों को सिधौली स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें सीतापुर जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर-ट्राली के दो टुकड़े हो गए। इसी बीच डिवाइडर को पार करने के बाद ट्रक सड़क किनारे एक दुकान में जा घुसा। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार सभी यात्री शाहजहांपुर से बाराबंकी के देवाशरीफ जा रहे थे। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने अब नाकाबंदी हटा ली है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   15 Sept 2022 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story