पत्नी को तीन तलाक बोलने वाला शख्स गिरफ्तार

UP: Man arrested for saying triple talaq to wife
पत्नी को तीन तलाक बोलने वाला शख्स गिरफ्तार
यूपी पत्नी को तीन तलाक बोलने वाला शख्स गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तीन तलाक के जरिए अपनी पत्नी को तलाक देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। महिला ने अपने पति के खिलाफ तीन बार तलाक बोलकर तलाक देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिस पर रोक लगा दी गई है। एफआईआर में उसके ससुराल वालों के नाम भी शामिल हैं।

मोहनलालगंज निवासी पीड़िता इशरत जहां ने आरोप लगाया कि उसके पति रईस मोहम्मद ने दहेज की मांग की और जब वह उसकी मांगों को पूरा करने में असमर्थ रही, तो उसने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और तीन बार तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया।

थाना प्रभारी (एसएचओ), मोहनलालगंज, अखिलेश कुमार ने कहा कि रईस को महिलाओं के साथ क्रूरता, स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा, जानबूझकर अपमान, आपराधिक धमकी, दहेज निषेध अधिनियम और मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम, 2019 के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

आईएएनएस

Created On :   2 March 2022 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story