उप्र : लापता छात्र का शव नदी से बरामद
चित्रकूट, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में सीतापुर कस्बे से सोमवार को लापता हुए 11वीं कक्षा के छात्र का शव शुक्रवार को पुलिस ने मंदाकिनी नदी से बरामद किया है।
कर्वी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने शनिवार को बताया, सीतापुर पुलिस चौकी क्षेत्र के छपरा मैनिहाई गांव के ज्ञानचन्द्र पांडेय का बेटा अंकित (17) कामदगिरि के एक शासकीय विद्यालय में 11वीं कक्षा में पढ़ता था। वह सोमवार को अपने विद्यालय से ही लापता हो गया था, जिसका शव शुक्रवार को चित्रकूट जिला मुख्यालय से सटे कपसेठी गांव में मंदाकिनी नदी के पानी में उतराता मिला है।
उन्होंने बताया, प्रथमदृष्टय शव देखने पर लगता है कि गला दबाने से उसकी मौत हुई है। अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। अभी रिपोर्ट नहीं मिली है।
सिंह ने बताया कि छात्र के लापता होने की सूचना उसके पिता ने बुधवार को कोतवाली में दर्ज कराई थी।
Created On :   26 Oct 2019 6:00 PM IST