करंट लगने से दो किसानों की मौत

UP: Two farmers died due to electrocution
करंट लगने से दो किसानों की मौत
यूपी करंट लगने से दो किसानों की मौत

डिजिटल डेस्क, पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में दो किसानों की उस समय मौत हो गई जब वे कथित तौर पर एक नहर का गेट खोलने के लिए लोहे की रोड का इस्तेमाल कर रहे थे। दोनों एक उच्च वोल्टेज वाले बिजली लाइन की चपेट में आ गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि लालोर गुजरांपुर गांव में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

थाना प्रभारी नरेश त्यागी के अनुसार, ये घटना उस समय हुई जब 55 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद और 50 वर्षीय रामेश्वर दयाल सिंचाई के लिए अपने खेत में नहर का पानी लाने के लिए 20 फीट लंबी लोहे की रोड के साथ नहर का इनलेट चैनल खोल रहे थे। एसएचओ ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बीसलपुर सर्कल के अनुविभागीय दंडाधिकारी ऋषिकांत राजवंशी ने कहा कि परिवार के सदस्यों को मुआवजा देने के लिए मामला राज्य बिजली विभाग को भेजा गया है। इसी बीच संबंधित लेखपाल को मुख्यमंत्री किसान दुर्घटना कल्याण योजना के तहत मुआवजा दिलाने की कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

आईएएनएस

Created On :   25 April 2022 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story