कार्रवाई: अजयगढ में मोबाइल शॉप से एंड्रायड फोन चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- पुलिस ने अजयगढ़ में की बड़ी कार्रवाई
- मोबाइल शॉप से फोन चुराने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
- आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मामला
डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना अजयगढ अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 02 में विवेकानंद पार्क के सामने शकील बेग पिता मकसूद बेग उम्र 32 वर्ष द्वारा राज मोबाइल शॉप के नाम से दुकान संचालित करता है। उसने थाना अजयगढ में दिनांक 10 दिसम्बर 2013 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह रोजाना की तरह रात में 9 दिसम्बर को अपनी दुकान को बंद करके घर चला गया था। जब दूसरे दिन सुबह वह दुकान पहुंचा तो देखा कि उसकी दुकान के शटर के ताले टूटे पडे थे एवं शटर भी थोडी सी खुली थी। जब मैंने दुकान के अंदर जाकर देखा तो मेरी दुकान अस्त-व्यस्त थी और अलग-अलग कंपनियों के 29 एंड्रायड फोन कीमती करीब 2 लाख 90 हजार कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया है। पुलिस द्वारा फरियादी द्वारा दी गई सूचना के आधार पर थाना अजयगढ में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत मामला कायम कर विवेचना शुरू की गई।
मामले से थाना प्रभारी अजयगढ द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा को अवगत कराया। जिस पर पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा एसडीओपी अजयगढ राजीव भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अजयगढ निरीक्षक बखत सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम को निर्देशित किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सायबर सेल पन्ना की सहायता और नगर में लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज खंगाले गए जिस पर फुटेज व सायबर सेल से प्राप्त सूचना के आधार पर कुछ संदेही व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके संबध में जानकारी एकत्रित की गई और एक संदेही व्यक्ति को माधौगंज अजयगढ के पास से पुलिस अभिरक्षा में लेकर कडाई से पूछताछ की गई। जिस पर उक्त व्यक्ति ने बताया कि मैंने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर अजयगढ में विवेकानंद पार्क के सामने स्थित राज मोबाइल शॉप में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था और चोरी किए गए मोबाइल को आपस में बांट लिये थे। पुलिस द्वारा संदेही युवक के आधार दो अन्य आरोपियों को ग्राम परेठी चौकी बहुआ थाना ललौली जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा जिन आरोपियों को पकडा गया है उनमें अशोक बसोर पिता राजू बसोर निवासी माधौगंज अजयगढ़, अरविन्द पासी पिता सुरद्दीन पासी व अरूण उर्फ बखता दोनों निवासी ग्राम परेठी चौकी बहुआ थाना ललौली जिला फतेहपहुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी किये गये कुल 19 नग एन्ड्रायड मोबाइल कीमती करीब 2 लाख 30 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक सीडीडीलक्स मोटर साइकिल कीमती करीब 65 हजार रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 2 लाख 95 हजार रूपये का जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है अभी मामले में विवेचना जारी है।
यह रहे कार्यवाही में शामिल
थाना प्रभारी अजयगढ के नेतृत्व में गठित टीम में प्रभारी सायबर सेल उपनिरीक्षक अनिल सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आशीष अवस्थी, आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय, थाना अजयगढ़ से प्रधान आरक्षक आइमात सेन, शंकर प्रताप सिंह बुन्देला, आरक्षक प्रदीप हरदेनिया, सुशील शुक्ला, प्रमोद पाल का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर रेन्ज छतरपुर द्वारा उक्त पुलिस टीम को 20 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की गई है।
Created On :   25 April 2024 1:15 PM IST