Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में हुआ एक और बड़ा खुलासा, मर्डर के बाद बॉयफ्रेंड राज से मिलने इंदौर आई थी सोनम

- राजा रघुवंशी हत्याकांड की मिलकर जांच कर रहीं शिलॉन्ग और इंदौर पुलिस
- मामले में रोज हो रहे बड़े-बड़े खुलासे
- शादी के तुरंत बाद ही तैयार हो चुका था हत्या का प्लान
डिजिटल डेस्क, इंदौर। इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोज चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस के मुताबिक हत्या के बाद सोनम रघुवंशी 25 मई को अपने प्रेमी राज कुशवाह से मिलने इंदौर आई थी। वह यहां उसके किराये के कमरे में ठहरी थी।
इस मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने में लगी इंदौर और मेघालय पुलिस के मुताबिक राजा की हत्या का प्लान शादी होने के तुरंत बाद ही तैयार हो चुका था। इस प्लान को सोनम ने राज कुशवाहा के साथ मिलकर बनाया था। साजिश के तहत ही सोनम अपने पति को मेघालय ले गई थी।
दोनों 21 मई को शिलॉन्ग पहुंचे थे, 22 मई को उन्होंने चेरापूंजी पहुंचकर वहां होमस्टे लिया था। राजा की हत्या के लिए सोनम ने राज के साथ मिलकर चार लोगों को सुपारी दी थी, वो सभी भी उनके साथ ही मेघालय पहुंच गए थे। आरोपियों ने भी चेरापूंजी में ही होम स्टे लिया, लेकिन राजा को इस बात की जरा सी भी भनक नहीं लगी थी।
हत्या के बाद इंदौर गई थी सोनम
मेघालय पुलिस के अनुसार, सोनम के सामने ही चार आरोपियों में से तीन ने राजा को पकड़ा और एक ने धारदार हथियार से उस पर हमला किया। राजा की हत्या के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। वहीं, सोनम इंदौर अपने बॉयफ्रेंड राज के पास पहुंच गई, जहां वह उसके किराये के कमरे में ठहरी थी। इसके बाद सोनम यूपी पहुंच गई।
वारदात स्थल पर मिली आरोपी की खून से सनी जैकेट
किसी को सोनम पर शक न हो, इसलिए उसने हनीमून के दौरान की अपनी कोई फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं की थी। हालांकि मौके से मिली चार में से एक हत्यारे की खून से सनी आकाश की जैकेट ने पुलिस का काम आसान कर दिया। यह जैकेट सोनम ने ही आकाश को दी थी। न्यूज एजेंसी एएनआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि राजा पर आरोपी विशाल ने ही पहला वार किया था। इसके बाद अन्य आरोपियों ने एक के बाद एक उस पर हमले किए।
राज की बहन बोली - मेरा भाई निर्दोष
पुलिस के मुताबिक छानबीन में उसे गुवाहाटी पुलिस स्टेशन के पास से ही उसे हत्याकांड में शामिल हथियार बरामद हुआ है। वहीं, आरोपी राज कुशवाह की मां का कहना है कि उनका बेटा निर्दोष है। वो ऐसी हरकत कभी नहीं कर सकता। राज की बहन ने उसके सोनम के साथ रिलेशनशिप में होने की बात को भी सिरे से खारिज कर दिया है।
Created On :   10 Jun 2025 6:02 PM IST