सुसाइड का प्रयास: छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने किया सुसाइड का प्रयास, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने किया सुसाइड का प्रयास, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
पीड़िता ने पुलिस से मामले की शिकायत की है

डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के जेवर इलाके में मनचले से परेशान होकर एक छात्रा ने खुदकुशी करने का प्रयास किया है, वह अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही है। छात्रा अपने गांव वापस आ गई तो मनचला यहां भी पहुंच कर उसको परेशान कर रहा है। पीड़िता ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस से शिकायत की है कि वह अपने ननिहाल टप्पल अलीगढ़ के गांव ताहरपुर में रहकर बीए तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है। आरोप है कि उसके मामा के गांव का एक लड़का कॉलेज आते-जाते समय उसके साथ अश्लील हरकतें करता था।

साथ ही फब्तियां कसता था। उसकी वीडियो बना लेता था। पीड़िता ने इसको नजरअंदाज कर दिया और एग्जाम समाप्त होने के बाद अपने गांव लौट आई। आरोपी युवक वहां भी चक्कर लगाने लगा। वह इंस्टाग्राम से छात्रा का मोबाइल नंबर लेकर फोन करने लगा। छात्रा ने इसका विरोध करते हुए परेशान न करने की गुहार लगाई तो आरोपी ने उसको वीडियो के जरिए बदनाम कर देने और परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। इससे छात्रा डिप्रेशन में आ गई और उसने आत्महत्या का प्रयास भी किया।

परिजनों ने मनोचिकित्सक से उसका इलाज करवाया। आरोप है कि जब वह दिल्ली में अपना इलाज करा रही थी तो उस दौरान भी आरोपी युवक व उसका छोटा भाई उसके घर आ धमके और बूढ़े मां-बाप को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने बदनामी कर उसकी बड़ी बहन का रिश्ता भी खत्म करा दिया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने गुरुवार को आरोपी विजय व उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बारे में रबूपुरा कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार का कहना है कि पीड़ित युवती की शिकायत पर दो सगे भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच कर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Nov 2023 8:16 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story