सीधी में बोलेरो पर ट्रक पलटा, 6 की मौत

डिजिटल डेस्क, सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया, यहां एक ट्रक सड़क किनारे खड़ी बोलेरो पर पलट गया, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं दो घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार सीधी के टिकरी मार्ग में बरम बाबा क्षेत्र में एक हाईवा ट्रक गड्ढे में फंस कर अनियंत्रित हो गया और पलट गया, जिसकी चपेट में बोलेरो आ गई। इस बोलेरो में सवार लोग कुंदौर गांव से सीधी के सिरसी गांव जा रहे थे, ये लोग एक शादी समारोह में हिस्सा लेकर लौट रहे थे, तभी वे हादसे का शिकार हो गए।

बताया गया है कि इस हादसे में दो बच्चों सहित कुल 6 लोगों की मौत हुई है, वहीं 2 लोग घायल हुए हैं, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। हादसे की जानकारी मिलने पर जिला अधिकारी साकेत मालवीय और पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा ने कर्मचारियों और अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए, साथ ही घायलों को अस्पताल भेजा गया है जहां उनकी बेहतर उपचार की व्यवस्था की गई है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Jun 2023 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story