Bagalamukhi Jayanti: आज है बगलामुखी जयंती, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

आज है बगलामुखी जयंती, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
  • इस बार बगलामुखी जयंती 05 मई 2025 को है
  • बगलामुखी 'स्तंभन शक्ति' की देवी मानी जाती हैं
  • इन्हें तंत्र से जुड़ी सबसे बड़ी देवी माना गया है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हिंदू धर्म में बगलामुखी जयंती (Bagalamukhi Jayanti) का काफी महत्व बताया गया है, जो कि हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। इस बार यह जयंती 05 मई 2025, सोमवार के दिन यानि कि आज है। बता दें कि, मां बगलामुखी उन दस महाविद्याओं में से एक हैं, जिन्हें तंत्र से जुड़ी सबसे बड़ी देवी माना गया है। मां बगलामुखी को 'स्तंभन शक्ति' की देवी कहा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि, जो भी व्यक्ति देवी की आराधना करता है उसे शत्रुओं को पराजित करने, कर्ज से मुक्ति और रोगों से राहत मिलती है।

भगवती बगलामुखी की आराधना से साधक को सभी प्रकार का ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है तथा उसके सारे काम माता की कृपा से पूर्ण हो जाते हैं। समस्त प्रकार की व्याधि एवं बाधा माता बगलामुखी समाप्त कर देती है। कैसा है माता का स्वरूप, कैसे करें पूजा और क्या है पूजा मंत्र? आइए जानते हैं...

कैसा है मां बगुलामुखी का स्वरूप?

मां बगलामुखी का स्वरूप स्वर्ण वर्ण का है और वे पीले वस्त्रों और आभूषणों से सुशोभित हैं। वे एक स्वर्ण सिंहासन पर विराजती हैं और उनके तीन नेत्र तथा चार हाथ हैं। मां बगुलामुखी ने अपने बाएं हाथ से शत्रु की जीभ का अगला हिस्सा और दाएं हाथ में मुद्गर पकड़ा हुआ है।

बगलामुखी जयंती की पूजा विधि

- इस दिन पूजा के दौरान पीले रंग के वस्त्र धारण करें।

- पूजा करते समय आपका मुख पूर्व दिशा की तरफ होना चाहिए।

- मां बगलामुखी की मूर्ति या चित्र की स्थापना करें।

- माता को हल्दी, चना, पीले फूल, पीली मिठाई अर्पित करें

- ध्यान रखें कि, पूजा में जितना हो सके पीले रंग को शामिल करें।

- मां के मंत्र का 108 बार जप करें।

- दीपक और धूप जलाकर आरती करें।

- पूजा के बाद अपनी यथाशक्ति के अनुसार दान दें।

मां बगलामुखी मंत्र

ॐ ह्लीं बगलामुखि सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय जिव्हां कीलय बुद्धिं विनाशय ह्लीं ॐ स्वाहा

ॐ वगलामुख्यै विद्महे स्तम्भिन्यै धीमहि तन्नो देवी प्रचोदयात्

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   5 May 2025 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story