वैवाहिक जीवन में खुशियां लाने, करें ये 6 आसान उपाय

According to the Shashtras, Easy tips for Happy marriage life
वैवाहिक जीवन में खुशियां लाने, करें ये 6 आसान उपाय
वैवाहिक जीवन में खुशियां लाने, करें ये 6 आसान उपाय


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विवाह अक्सर ही कुंडली व जोड़ी का मिलान करके ही किया जाता है, इसके संबंध में ज्योतिष शास्त्र कहता है कि कुंडली मिलान से वर-वधु के ग्रह नक्षत्रों के बारे में पता चलता है और गुण मिलने पर विवाह करना शुभ माना जाता हैं ऐसे में दंपत्ति एक सुखी जीवन व्यतीत करती है। 


वैवाहिक जीवन प्रारंभ होने से उसके सुखमय जीवन तक गुरू एवं शुक्र ग्रह की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यदि आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी आ रही है तो यह शुक्र ग्रह के कमजोर होने की निशानी है। ऐसे में आप विशेषज्ञ के मार्गदशन में आसान उपाय कर सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं...


-कभी भी गंदे या फटे हुए वस्त्रों को धारण नही करना चाहिए। शुक्र ग्रह के कमजोर होने पर ऐसी स्थिति बुरा प्रभाव डालती है। 

 

-अपने परोसे गए भोजन का कुछ हिस्सा स्वयं ग्रहण से पूर्व गाय को खिलाएं। ये बहुत ही आसान और सलर उपाय है। इससे जिनके विवाह में रुकावट आ रह है उन्हें भी फायदा होगा। 


-पुरुष पत्नी को नवीन वस्त्र भेंट कर सकता है साथ ही स्त्री गुरूवार का व्रत धारण केले की पूजा करे। ऐसा करने से भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी दोनों का ही आशीर्वाद प्राप्त होता है। 

 

-शयनकक्ष में देवी-देवताओं का स्थान ना बनाएं और ना ही पितरों का फोटो लगाएं। ऐसा करने से आप दोनों के बीच अक्सर ही झगड़ा बना रहता है। 

 

-राधा-कृष्ण का झूला झूलते हुए चित्र लगाना और उनके नियमित दर्शन करना आप दोनों के रिश्तों को मजबूत बनाने और परिवार में सकारात्मकता लाने में सहायक सिद्ध होगा। 

 

-आप मंगलवार को लाल वस्त्रों या लाल वस्तुओं का दान भी कर सकते हैं। मंगलदोष से पीड़ित होने पर यह आपके लिए सहयोगी होगा। यह पति पत्नी के रिश्तों में सुधार के लिए सरल व उत्तम उपाय है।

Created On :   16 Feb 2018 9:07 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story