जानिए किस तरह नाखूनों से आप जान सकते हैं अपना भविष्य?

astrology tips : Know how you can know your future through nails?
जानिए किस तरह नाखूनों से आप जान सकते हैं अपना भविष्य?
जानिए किस तरह नाखूनों से आप जान सकते हैं अपना भविष्य?

 

 

डिजिटल डेस्क । किसी व्यक्ति के बारे में जानने के वैसे तो कई तरीके होते हैं, पर व्यक्ति के नाखून से भी आप व्यक्ति के बारे में काफी कुछ जान सकते हैं। नाखूनों को सुन्दर और सजा-संवार कर रखने की बात ऐसे ही नहीं कही जाती। नाखून का आकार और इसका रूप रंग आपकी आर्थिक स्थिति और स्वभाव को भी बताता है। नाखून भले ही डेड सेल से बने हों, लेकिन फिर भी ये हमारे शरीर का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। नाखून के अनुसार जानिए कैसा होता है किसका स्वभाव। 

उत्तम नाखून

उत्तम नाखून आर्थिक उन्नति को दर्शाते हैं। जिनके नाखून में चिकने होते हैं, दाग-धब्बे रहित होते हैं, और जिस व्यक्ति के नाखूनों में लालिमा होती है वे व्यक्ति धनवान होते हैं। जिस व्यक्ति के नाखून का आकार उंगली के पहले पोर के आधे होते हैं वे उत्तम श्रेणी में आते हैं।

 

उत्तम नाखून के लिए इमेज परिणाम

 


गुलाबी नाखून
 
जिस व्यक्ति के नाखून गुलाबी होतो हैं वो सौभाग्यशाली होते हैं। नाखून उंगली से कुछ बाहर निकले हों और गुलाबी हों तो यह भी सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। पुरुषों के नाखून मांस में अधिक धंसे नहीं हों और गोल हों तो यह धन-धान्य का सूचक होता है। ऐसा व्यक्ति हर दिन उन्नति की ओर बढ़ता रहता है।

 

natural pink nails के लिए इमेज परिणाम


दाग-धब्बे वाले नाखून

जिस व्यक्ति के नाखूनों पर धब्बे होतो हैं और नाखून दिखने में अच्छे नहीं होते, ऐसे व्यक्ति जीवन में बहुत उन्नति नहीं कर पाते हैं। इनकी आर्थिक स्थिति सामान्य होती है। नाखून टेढ़े-मेढ़े और रेखा युक्त होना आर्थिक दृष्टि से प्रतिकूल स्थिति को दर्शाता है।

 

संबंधित इमेज


 

नाखून पर अर्ध चन्द्र

हथेली की अंगुलियों के नाखूनों को गौर से देखा जाए तो इनके बीच अर्द्ध चंद्र दिखाई देते हैं। किसी के नाखूनों में अधिक, किसी के नाखूनों में कम या किसी के नाखूनों में नहीं भी होते हैं। ये अर्द्ध चंद्र समयानुसार बढ़ते और घटते रहते हैं। नाखूनों के मूल भाग में सफेद अर्द्ध चंद्र दिखाई दे, तो यह चिन्ह शुभ होकर जातक की उन्नति की ओर इशारा करते हैं। ऐसे जातक भविष्य में उन्नति की ओर अग्रसर होते हैं।

 

नाखून पर अर्ध चन्द्र के लिए इमेज परिणाम


छोटे नाखून

जिन लोगों के नाखूनों का आकार छोटा होता है वे कभी स्वभाव के धनी नहीं होते हैं। ऐसे व्यक्ति असभ्य और स्वार्थी होते हैं। यह व्यक्ति अपना हित साधने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

 

संबंधित इमेज

 


असामान्य नाखून

जिन लोगों के नाखून टेढ़े-मेढ़े और असामान्य से दिखते हैं, ऐसे व्यक्तियों से बचकर रहना चाहिए। ऐसे नाखून वाले लोग आपराधिक प्रवृत्ति के होते हैं।

 

असामान्य नाखून के लिए इमेज परिणाम


 

छोटे व पीले नाखून

छोटे और पीले नाखून वाले व्यक्ति स्वभाव से मक्कार किस्म के होते हैं। जबकि गोलाकार नाखून वाले व्यक्ति सशक्त विचारों वाले व तुरंत निर्णय लेने की क्षमता रखने वाले होते हैं।

 

संबंधित इमेज


पतले व लंबे नाखून

जिन व्यक्तियों के नाखून पतले व लंबे होते हैं वे लोग जल्दी निर्णय नहीं ले पाते हैं और इसी प्रवृत्ति के कारण कई बार इन्हें नुकसान भी उठाना पड़ता है। और साथ ही ऐसे लोग नशे के आदी होते हैं।

 

पतले व लंबे नाखून के लिए इमेज परिणाम


कठोर नाखून

जिन व्यक्तियों के नाखून कठोर होते हैं ऐसे व्यक्ति झगड़ालु प्रवृत्ति के साथ ही अपनी जिद्दी और अड़ियल किस्म के होते हैं। ऐसे व्यक्ति जो ठान लेते हैं, वो कर के ही दम लेते हैं। चाहे वो फिर सही हो या गलत।

 

संबंधित इमेज

 

 

Created On :   9 March 2018 9:29 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story