दिवाली से पहले करें ये जरूरी काम, घर में होगा 'लक्ष्मी' का आगमन

By - Bhaskar Hindi |7 Oct 2017 8:15 AM IST
दिवाली से पहले करें ये जरूरी काम, घर में होगा 'लक्ष्मी' का आगमन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिवाली की तैयारियां जोरों से जारी है। मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए घर-आंगन सजाए जा रहे हैं, लेकिन यहां हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हें दिवाले से पहले जरूर कर लेना चाहिए। कहा जाता है कि ऐसे करने वालों के घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है और वे धन-संपदा प्राप्त करते हैं...
- ज्योतिष और वास्तुशास्त्र के अनुसार दीपावली में घर में टूटी-फूटी चीजें नहीं होनी चाहिए। ये अशुभता के प्रतीक हैं और ऐसे घर-परिवार पर मां लक्ष्मी अपनी कृपा नहीं करती हैं।
- मां लक्ष्मी का प्रवेश सदैव ही घर के मुख्य द्वार से होता है। ऐसे में यदि घर का मुख्य दरवाजा अगर टूटा हुआ है तो उसे तुरंत ठीक करवा लें साथ ही खिड़की या घर में कोई टूटा हुआ शीशा है तो उसे फौरन ही बदलवा लें। इसे भी अशुभ माना गया है।
- टूटे या चटके हुआ आइना भी घर पर नहीं रखना चाहिए। इससे सकारात्मकता का लोप होता है और बुरी शक्तियों का आगमन। मां लक्ष्मी ऐसे घर में नहीं आतीं अाैर दरिद्रता प्रवेश करती है।
- शास्त्रों के अनुसार देवी लक्ष्मी उनके घर में निवास नहीं करती हैं जिसके सिर कर्ज का बोध रहता है। ऐसे में देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घर में ऐसी कोई वस्तु ना रखें जो नकारात्मका लाती है।
- दिवाली से पूर्व या उसी दिन किसी से उधार पैसे ना लें। पूजन से पूर्व किसी को उधार पैसे देने से बचना भी चाहिए। कहा जाता है कि इससे लक्ष्मी उसी के साथ उसके घर चली जाती है।
- घर के छत पर कूड़ा कबाड़ भी जमा ना करें। माना जाता है कि देवी लक्ष्मी दिवाली की रात पृथ्वी पर विचरण करती हैं ऐसे में वे छत पर भी आ सकती हैं। इसलिए यहां भी किसी तरह की गंदगी ना रखें।

1/TOTAL_COUNTNULL

2/TOTAL_COUNTNULL

3/TOTAL_COUNTNULL

4/TOTAL_COUNTNULL

5/TOTAL_COUNTNULL
Created On :   7 Oct 2017 12:53 PM IST
Next Story