मंगलवार को भूलकर भी ना करें ये काम, हो सकता है अमंगल

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मंगलवार के दिन महावीर हनुमान की आराधना करने का महत्व होता है। इस दिन बजरंगबली की पूजा-अर्चना करने से वो प्रसन्न होते हैं और मनोकामनाएं पूरी करते हैं। मंगलवार का दिन मंगल ग्रह का कारक भी माना जाता है। मंगल ग्रह बहुत अधिक बुद्धिमान और शक्तिशाली ग्रह माना जाता है। मंगलवार के दिन मंगल ग्रह की उपासना करने से मंगल दोष से मुक्ति मिलती है। जिन लोगों की कुंडली में मंगल दोष होता है, उन्हें मांगलिक कहा जाता है। इससे बचने के लिए कुछ काम ऐसे होते हैं जो मंगलवार के दिन नहीं करना चाहिए।
वैसे तो सप्ताह के प्रत्येक दिन का एक अलग महत्व होता है। इसलिए सप्ताह के अलग-अलग दिन के अनुसार देवी देवताओं की इच्छानुसार कार्य करना चाहिए ताकि उनकी कृपा सदैव हम पर बनी रहे। इसीलिए मंगलवार के दिन मंगलदेव और बजरंगबली की कृपा पाने के लिए ऐसे किसी भी कार्य को नहीं करना चाहिए जिससे मंगल देव रुष्ट हो और आपके जीवन में बाधाएं आएं। ऐसे तो सभी इन कार्यों को नहीं करने का प्रण लेते हैं। लेकिन कई बार जाने अनजाने में वे कुछ ऐसे कार्य कर बैठते हैं जिसका प्रभाव उनके जीवन पर पड़ता है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ कार्य बताने जा रहे हैं जो आपको मंगलवार के दिन नहीं करना चाहिए।
मंगलवार को भूलकर भी ना करें ये कार्य
पैसों का लेन-देन
शास्त्रों के अनुसार मंगलवार के दिन पैसों का लेन-देन नहीं करना चाहिए। कहा जाता है कि इस दिन पैसों के लेन-देन से आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही इस दिन किसी भी तरह का पैसों का व्यवहार शुभ नहीं माना गया है
मदिरा पान
मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा की जाती है साथ ही व्रत-उपवास भी रखा जाता है इसलिए इस दिन मदिरा (शराब) नहीं पीना चाहिए। यदि आप पूजा ना करते हों और व्रत भी नहीं करते हों तब भी इस दिन मदिरापान नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से मंगलदेव के साथ बजरंबली भी रुष्ट हो जाते हैं।
नॉनवेज खाना
जो लोग मांसाहारी भोजन करते हैं, जिन्हें मांसाहारी भोजन पसंद हैं उन लोगों को भी मंगलवार के दिन मांस खाने से बचना चाहिए। हनुमान जी बालब्रह्मचारी थे, सात्विक थे। इसलिए उनको समर्पित इस दिन मांस नहीं खाना चाहिए। ऐसा करने से वो रुष्ट हो जाएंगे।
दाढ़ी और बाल बनाना
कुछ लोग अपन दाढ़ी रोज बनाते हैं. पर उन लोगों को खास दो दिन ध्यान रखना चाहिए मंगलवार और गुरुवार। शास्त्रों में इन दोनों दिन दाढ़ी बनाना या बाल कटवाना वर्जित है। इससे अशुभ फल की प्रप्ति होती है।
नाखून काटना
मंगलवार के दिन नाखून काटना वर्जित है। माना जाता है कि इस दिन नाखून काटने से घर में कुछ न कुछ अमंगल होता है। साथ परिवार को भी कई सारी परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं।
हवन करना
मंगल के दिन घर या दुकान में हवन नहीं करवाना चाहिए और हवन का सामान भी नहीं खरीदना चाहिए। इससे घर को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही अमंगल की स्थिति भी निर्मित होती है।
धारदार सामान खरीदना
मंगलवार के दिन किसी भी तरह की धारदार या नुकीली चीज भी नहीं खरीदना चाहिए। लोहे का कोई भी सामान और वाहन खरीदने से इस दिन अशुभ फल प्रप्त होता है।
Created On :   9 April 2018 11:22 AM IST