कुंडली के योग बताएंगे एक्टिंग में भविष्य है या नहीं ?
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आज के इस दौर में हर युवा एक्टर बनना चाहता है, एक्टिंग की फील्ड में हर कोई अपना हाथ आजमाना चाहता है। पर मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती है, यहाँ सफलता से ज्यादा असफलताओं की कहानियाँ पढ़ी जा सकती हैं। व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों की चाल और दशाओं से भी यह देखा जा सकता है कि आपका भविष्य एक्टिंग एवं अभिनय के क्षेत्र में कैसा रहेगा। आज आपको बताएंगे कि कुंडली में वो कौन से योग होते हैं जिनके आधार पर व्यक्ति अभिनय के क्षेत्र में सफल हो सकता है।
कुंडली के वो योग जो आपको बनाएंगे एक्टर
- कुंडली में अगर किसी का मंगल व शुक्र अच्छी स्थिति में होते हैं तो एक्टिंग और अभिनय के क्षेत्र में सफलता का अच्छा योग बनता है। कुंडली में मंगल और शुक्र सही हों तो व्यक्ति को अभिनय के क्षेत्र में कम प्रयास से ही अच्छे अवसर प्राप्त होते हैं
- अभिनय के क्षेत्र का कारक शुक्र ग्रह माना जाता है। अगर कुंडली में शुक्र उच्च का है या कुंडली के दसवें घर पर इसकी दृष्टि पड़ रही है या शुक्र अच्छी स्थिति में होने के कारण दशा में चल रहा है तो इस स्थिति में भी जातक को अभिनय के क्षेत्र में अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं
- अगर कुम्भ लग्न की कुंडली में तीसरे घर में मंगल या चौथे घर में शुक्र बैठा है और दोनों की दृष्टि दसवें घर पर पड़ रही है जो कार्यक्षेत्र का घर है तो इस लग्न का जातक अगर अभिनय के लिए प्रयास करता है तो सफल होने की संभावनाएं ज्यादा रहती हैं
- सूर्य और राहू अगर किसी व्यक्ति के अच्छे हैं तो उस व्यक्ति के सफल होने की संभावनाएं, अन्य लोगों की तुलना में ज्यादा रहती हैं। सूर्य को ऊर्जा का कारक माना जाता है और राहू बल का कारक माना जाता है तो यह दोनों ग्रह भी अगर दसवें स्थान को शुभ दृष्टी से देख रहे हैं तो यह भी अभिनय के क्षेत्र में लाभदायक रहता है।
कौन-से ग्रह दिलाएंगे बॉलीवुड में सफलता
कला जगत में प्रवेश कराने के लिए ज्योतिष में अनेक ग्रहों का मजबूत होना आवश्यक है। इस क्षेत्र में सफल होने के लिए सबसे महत्वपूर्ण ग्रह शुक्र होता है। शुक्र सौन्दर्य, संगीत, नृत्य और अभिनय आदि कलाओं में महारत हासिल करवाता है। बुध वाणी का कारक है। यदि कलाकार की आवाज में दम नहीं होगा तो भी कला के क्षेत्र में पापुलरिटी नहीं मिलेगी। सूर्य प्रसिद्ध दिलाता है, इसलिए एक फेमस कलाकार होने के लिए कुण्डली में सूर्य का मजबूत होना जरूरी है। फिल्म या टीवी कलाकार बनने के लिए कुण्डली में राहु का बलवान होना भी जरूरी है।
कलाकार बनने के योग
- अभिनय या गायन में आवाज का अहम रोल होता है। यदि आवाज अच्छी नहीं है तो अभिनय व गायन के क्षेत्र में सफल होना मुश्किल है। कुण्डली में द्वितीय भाव वाणी से सम्बन्धित होता है और पंचम भाव मनोरंजन का कारक होता है। दशम भाव जो अजीविका का कारक होता है, उसका द्वितीय व पंचम भाव से सम्बन्ध होना जरूरी है।
- वृष लग्न अथवा तुला लग्न की कुण्डली में बुध व शुक्र की युति दशम या पंचम भाव में हो, साथ में राहु बलवान हो तो व्यक्ति अभिनय के संसार में ख्याति प्राप्त करता है।
- यदि कुण्डली में पंचम भाव पर लग्नेश की दृष्टि हो और साथ में शुक्र व गुरू की भी पंचम भाव पर दृष्टि हो तो कलाकार बनने के योग होते हैं।
- बुध, शुक्र व लग्नेश जिस जातक की कुण्डली में हों और राहु उच्च का या त्रिकोण में हो तो व्यक्ति कला के क्षेत्र में अपना करियर बना सकता है।
- लग्न पर कम से कम दो शुभ ग्रहों की दृष्टि हो और तृतीय भाव का स्वामी शुक्र के साथ युति सम्बन्ध बना रहा हो तो जातक कलाकार बन सकता है।
- चन्द्रमा पंचम, दशम और एकादश भाव में उच्च का या स्वराशि का हो और शुक्र द्वितीय भाव में हो या चन्द्रमा के साथ उसकी युति हो तो व्यक्ति कला के क्षेत्र में अपना करियर चुनता है।
- यदि आपकी कुण्डली में मालव्य योग, शश योग, गजकेसरी योग, सरस्वती योग व प्रसिद्ध योग आदि है तो आप कला की दुनिया में अपना नाम कमा सकते हैं।
Created On :   10 April 2018 8:52 AM IST