ज्येष्ठ माह: इस माह में आने वाले हैं ये व्रत/ त्यौहार, जानें इसका महत्व

Jyeshtha month: these fasting festivals will this month, know the importance
ज्येष्ठ माह: इस माह में आने वाले हैं ये व्रत/ त्यौहार, जानें इसका महत्व
ज्येष्ठ माह: इस माह में आने वाले हैं ये व्रत/ त्यौहार, जानें इसका महत्व

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू पंचाग के अनुसार ज्येष्ठ या जेठ का महीना चंद्र मास का तीसरा माह होता है जो चैत्र और वैशाख के बाद आता है। इसकी शुरुआत हो चुकी है, जो कि 5 जून को ज्येष्ठ पूर्णिमा तक रहेगा। वैसे तो गर्मियों की शुरूआत फाल्गुन मास के खत्‍म होते होते शुरू हो जाती है, पर जब ज्येष्ठ का आरंभ होता है तो गर्मी अपने शिखर पर पहुंच जाती है। इसलिए ज्येष्ठ के महीने में पानी पिलाने और दान करने का विशेष महत्व होता है।

जेठ के महीने में गर्मी ज्यादा पड़ने के कारण धरती में मौजूद पानी का वाष्पीकरण भी सबसे तेज होता है। ऐसे में कई बार विभिन्न क्षेत्रों में नदियां और तालाब सूख जाते हैं। ऐसे में इस महीने में जल के संरक्षण पर भी विशेष जोर दिया गया है। इस माह कई सारे व्रत और त्यौहार भी आते हैं, जिसमें गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी जैसे व्रत रखे जाते हैं। 

रामायण के इन प्रसंगों में दिखा हनुमानजी का सेवा भाव, ऐसे करें लोगों की मदद

इस माह में आने वाले व्रत-त्योहार :- 

दिनांक

दिन

व्रत/त्योहार

14/05/2020

गुरूवार

कालाष्टमी 

18/05/2020

सोमवार

अपरा एकादशी/ अचला एकादशी

22/05/2020

शुक्रवार

शनि जयंती

22/05/2020

शुक्रवार

वट सावित्री व्रत

31/05/2020

रविवार

महेश नवमी

01/06/2020

सोमवार

गंगा दशहरा

02/06/2020

मंगलवार

गायत्री जयंती

05/06/2020

शुक्रवार

वट पूर्णिमा या ज्येष्ठ पूर्णिमा

 

Created On :   9 May 2020 10:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story