ज्येष्ठ पूर्णिमा आज: इन उपायों से मिलेगी हनुमान जी की कृपा

Jyeshtha Purnima 2018: Hanuman jis grace will be met by these measures
ज्येष्ठ पूर्णिमा आज: इन उपायों से मिलेगी हनुमान जी की कृपा
ज्येष्ठ पूर्णिमा आज: इन उपायों से मिलेगी हनुमान जी की कृपा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। 29 मई 2018 को ज्येष्ठ या अधिक मास की पूर्णिमा है। इस दिन मंगलवार होने की वजह से ये पूर्णिमा काफी शुभ मानी जा रही है। इस दिन हनुमान जी के कुछ खास उपाय करने से निश्चित रूप से उनकी कृपा प्राप्त होती है। हिन्दू धर्म में अधिक मास ज्येष्ठ के महीने को काफी शुभ माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार इस महीने में पूजा-पाठ और दान-पुण्य का सर्वाधिक महत्व है। अधिक मास पवित्र नदियों में स्नान कर पाप मुक्त होने के लिए भी जाना जाता है।

 


यूं तो अधिक मास के पूरे माह का ही बेहद महत्व है, और अधिक मास में पड़ने वाली पूर्णिमा को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन यदि शास्त्रों द्वारा बताए गए उपाय किए जाएं तो व्यक्ति पर देवी-देवताओं की अपार कृपा होती है। इस बार ज्येष्ठ अधिक मास पूर्णिमा दिनांक 29 मई यानी मंगलवार के दिन है। यह दिन हनुमान जी का माना जाता है, इसलिए यह माना जा रहा है कि इस दिन यदि अनुकूल उपाय किए गए तो हनुमान जी की कृपा होगी।

 


इसके अलावा ज्येष्ठ पूर्णिमा से ठीक एक दिन पहले सोमवार है, जो कि शिव को समर्पित माना गया है। अधिक मास ज्येष्ठ पूर्णिमा सोमवार और मंगलवार दोनों ही दिन उपाय किए जाएं तो अधिक फल की प्राप्ति होगी। आइए आपको बताते हैं क्या-क्या उपाय करने से हनुमान जी प्रसन्न होंगे।

 

 

  • मंगलवार के दिन व्रत रखें। लाल वस्त्र पहनें और लाल फल या अनाज का दान भी करें।

 

  • व्रत के फलाहार में या घर पर बन रहे भोजन में भी लाल रंग के खाद्य पदार्थ शामिल करें।

 

  • इस दिन सुबहर उठकर स्नान आदि करके लाल या भगवा वस्त्र धारण करें। एक लाल रंग के कपड़े पर हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर को स्थापित करें। इसके बाद रबड़ी में केसर और भोग में लाल सिंदूरी फलों की मदद से पूजा करें।

 

  • यदि विधि ना जानते हों तो केवल लक्ष्मी जी के बीज मंत्र या किसी भी लक्ष्मी मंत्र का एक माला जाप करते हुए देवी को भोग लगाएं

 

  • इसके बाद किसी मंदिर में जाकर झाड़ू दान करें।

 

  • यदि दूध से शिवलिंग का अभिषेक ना कर सकें तो किसी गरीब या मंदिर में दूध का दान कर दें। 
     
  • मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए किसी विवाहित स्त्री को सुहाग का सामान दान करें, जैसे कि चूड़ियां, कुमकुम, लाल साड़ी, इत्यादि।

Created On :   29 May 2018 10:19 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story