'A'अक्षर से शुरू होता है आपका नाम, तो जानें ये खूबियां

know these specialties if your name is starts with this letter
'A'अक्षर से शुरू होता है आपका नाम, तो जानें ये खूबियां
'A'अक्षर से शुरू होता है आपका नाम, तो जानें ये खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। किसी भी व्यक्ति का नाम ग्रह नक्षत्रों को ध्यान में रखकर रखा जाता है और उसके जन्म के समय के नक्षत्र उसके स्‍वभाव और भविष्य को निर्धारित करते हैं, लेकिन कई बार हमारे नाम पसंद के अनुसार भी रख लिए जाते हैं। यहां आपको जानकर हैरानी होगी कि हमारे इस नाम का असर भी हमारे स्वभाव पर स्पष्ट रूप से देखने मिलता है। आज हम आपको यहां A अक्षर से शुरू होने वाले व्यक्ति के नाम की खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं..

 

1. A अक्षर से शुरू होने वाले नाम वाले व्यक्ति बहुत ही मीठा बोलते हैं और इसी वजह से जल्दी ही वे दोस्त भी बना लेते हैं। 

2. ये बहुत ही कर्मठ और मेहनती होते हैं। समय की पाबंदी इन्हें पसंद है। अपने मामले में भी और दूसरों के मामले में भी। 

3. इस अक्षर से जिनका भी नाम शुरू होता है वे आतंरिक रूप से बेहद सीधे होते हैं। इनके अंदर चालाकी का गुण नहीं होता। इस वजह से कई लोग इन्हें दबाने का भी प्रयास करते है। 

4. इस अक्षर वाले नाम के स्वामी को जीवन में उलझने पसंद नहीं होतीं। ये सभी काम को सरलता से करने का प्रयास करते हैं, ताकि उसके सुलझे हुए परिणाम सामने आएं। 

5. हालांकि कई बार इन्हें अपने वर्चस्व और दंभ के लिए दूसरों को दबाते हुए भी देखा जाता। यहां ये बात भी ध्यान देने योग्य है कि ये ग्रह नक्षत्रों पर भी निर्भर करता है। जिसकी वजह से सभी ए अक्षर वालों में ये देखने नहीं मिलता। 

6. A अक्षर वाले बेहद दयालु प्रवृत्ति के होते हैं। हालांकि किसी धोखे का शिकार होने पर ये इनका दयाभाव जाते देर भी नहीं लगती। 

7. इस नाम के अक्षर वालों को किसी पर भी विश्वास करने में समय लगता है। ये जातक कम ही किसी पर भरोसा करते हैं। जिसकी वजह से कई इन्हें एकाकीपन का भी सामना करना पड़ता है। 

8. ऐसे व्यक्ति काफी आकर्षक होते हैं और आकर्षण के घेरे में भी रहते हैं। 

9. यह भले ही Romantic ना हो लेकिन, बहुत ही अच्छे दोस्त हाेते है। ये अपने दोस्तों का बहुत ख्याल भी रखते है दोस्ती में कभी बड़ा या छोटा नहीं देखते है।

 

Created On :   28 Aug 2017 9:50 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story