कुंभ मेला 2019 : शाही स्नान की तिथियों की हुई घोषणा, LOGO भी किए गए जारी

- यूनेस्को की सूची में शामिल हो चुके कुंभ मेले की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
- इसके लिए ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया जा रहा है जिसमें कुंभ मेले की हर एक जानकारी होगी और उसे अपलोड किया जाएगा।
- कुंभ मेला प्रयागराज 2019 (इलाहाबाद) में शाही स्नान की तिथियों की घोषणा हो गई है।
- गूगल मैप में कुभ मेले की पूरी जानकारी दी जाएगी।
- संगम नगरी (इलाहाबाद) में 2019 में लगने वाले कुंभ का लोगो यानी प्रतीक चिह्न जारी किया जा चुका
डिजिटल डेस्क । यूनेस्को की सूची में शामिल हो चुके कुंभ मेले की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कुंभ मेला प्रयागराज 2019 (इलाहाबाद) में शाही स्नान की तिथियों की घोषणा हो गई है। बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् की सयुंक्त बैठक में शाही स्नान की घोषणा की। संगम नगरी (इलाहाबाद) में 2019 में लगने वाले कुंभ का लोगो यानी प्रतीक चिह्न जारी किया जा चुका है और स्नान की तिथियां घोषित हो चुकी हैं।
परम्परागत रूप से हिंदुओं का मानना है कि किसी भी कुंभ मेले में पवित्र गंगा या अन्य पवित्र नदियो में तीन डुबकी लगाने से कोई भी पूर्व, वर्तमान और भविष्य के जन्मों के सभी पापों को धोकर, जन्म पुनर्जन्म और मृत्यु के चक्र से मुक्त हो सकता है। शास्त्रों के अनुसार कुम्भ मेले में सभी तीर्थयात्रियों को जीवन में शुभता, पवित्रता और मोक्ष भावना आत्मसात करने का मौका मिलता है। इस तरह पवित्र प्रयाग (इलाहाबाद) में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम स्थल पर स्नान का मौका आने वाला हैं।
शाही स्नान की मुख्य तिथियां
1- प्रथम शाही स्नान मकर सक्रांति मंगलवार 15 जनवरी 2019
2- दूसरा शाही स्नान मोनी अमावस्या सोमवार 4 फरवरी 2019
3- तीसरा शाही स्नान बसंत पंचमी रवीवार 10 फरवरी 2019
गूगल मैप ऐसे करेगा श्रद्धालुओं की मदद
साल 2019 में होने वाले कुंभ मेले में इलाहाबाद आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। गूगल मैप में कुभ मेले की पूरी जानकारी दी जाएगी। इसके लिए ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया जा रहा है जिसमें कुंभ मेले की हर एक जानकारी होगी और उसे अपलोड किया जाएगा। आपको बता दें कि सामान्यत: माघ मेला 700 एकड़ क्षेत्रफल पर लगता है। यह मेला गंगा नदी के किला घाट से लेकर दारागंज के शास्त्री ब्रिज तक लगता है। गूगल मैप पर कुंभ 2019 मेले की पूरी जानकारी होने के कारण इलाहाबाद आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु मेले में भटकने से बचेंगे। हर कोई अपनी लोकेशन गूगल मैप पर देख सकेगा। सूत्रों की मानें तो इलाहाबाद शहर का ब्लू प्रिंट दिसंबर तक तैयार हो जाएगा। इसके बाद इसे गूगल मैप के लिए जारी कर दिया जाएगा।
Created On :   22 May 2018 10:24 AM IST