आपकी कुंडली के ये भाव बताते हैं कैसी होगी आपकी पत्नी...

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कहते हैं कि यदि अच्छा लाइफ पार्टनर मिल जाए तो जीवन संवर जाता है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अच्छा पार्टनर मिलना भी आपकी कुंडली पर निर्भर करता है। ग्रह नक्षत्रों के अनुसार बनी कुंडली के गुण मिलाकर ही विवाह के लिए उत्तम वर-वधु की तलाश की जाती है। ऐसा माना जाता है कि गुणों का मेल होने से जीवनसाथी के साथ अच्छी बनती है। यहां हम आपको
1. शादी से पहले युवाओं में यह जानने की बहुत इच्छा होती है उसका लाइफ पार्टनर कैसा होगा या होगी। यदि कुंडली के सप्तम भाव में वृषभ या तुला राशि हो तो उसकी पत्नी सुंदर होती है।
2. इसी प्रकार यदि सप्तम भाव का स्वामी एकादश भाव में हो तो संस्कार और सुंदर के मीठा बोलने वाली पत्नी का सुख प्राप्त होता है। उसके जीवन के आगमन लक्ष्मी के आगमन का संकेत है
3. सप्तम भाव में वृष या तुला राशि हो तो सुंदर के साथ चतुर और शिक्षित, संगीत कला में माहिर कन्या का साथ आपको मिलता है।
4. कुंडली के सप्तम भाव में मिथुन या कन्या राशि हो तो कोमल और आकर्षक व्यक्तित्व वाली स्त्री से विवाह होता है।
5. किसी व्यक्ति की कुंडली का सप्तम भाव कर्क राशि में है तो भावुक, कल्पाओं में रहने वाली, लंबे कद की कन्या से विवाह होता है।
6. सप्तम भाव में कुंभ राशि वाले जातक की पत्नी धार्मिक, आध्यात्मिक कार्यों में रुचि लेने वाली गुणवान, पति के लिए भाग्यशाली पत्नी प्राप्त होती है।
7. ठीक इसी प्रकार जब सप्तम भाव में धनु या मीन राशि हो तो व्यक्ति को पुण्यकार्यों में रुचि लेने वाली सहयोगात्मक स्वभाव की न्यायप्रिय पत्नी मिलती है।
-यह यह बात भी ध्यान रखना जरूरी है कि विवाह से पूर्व कुंडली मिलान या ग्रह नक्षत्र की स्थिति का पता किसी विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में ही लगाना चाहिए, क्योंकि यह ग्रहों की स्थिति पर भी निर्भर करता है।
Created On :   2 Jan 2018 9:13 AM IST