VIDEO : वृंदावन में ऐसे होती है श्री बांके बिहारी की आरती

Live aarti darshan of vrindavan baanke bihari
VIDEO : वृंदावन में ऐसे होती है श्री बांके बिहारी की आरती
VIDEO : वृंदावन में ऐसे होती है श्री बांके बिहारी की आरती

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वृंदावन में हर गली में भक्तिमय माहौल आपको देखने मिल जाएगाा। आज हम आपको जिस वीडियो को दिखाने जा रहे हैं वह मंदिर वृन्दावन में हरिदास सम्प्रदाय के अंतर्गत अपना विशिष्ट स्थान रखता है।आज से लगभग ढाई सौ वर्ष पूर्व इस स्थान पर एक छोटा सा मंदिर था। जिसका निर्माण हरिदासीय गृहस्थ परम्परा के आचार्य श्री स्नेही लाल जी गोस्वामी ने कराया था।

श्री स्नेही लाल जी श्री बांके बिहारी जी महाराज के शयनभोग सेवाधिकारी थे एवं स्वामी श्री हरिदासजी महाराज से दसवीं पीढ़ी पर विद्यमान थे। 25 जुलाई की सुबह बांकेबिहारी की आरती का मनमोहक दृश्य आरती में देखें।

Created On :   25 July 2017 9:36 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story