शिव के 31 नाम, हर एक में छिपा है ये बड़ा रहस्य

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सामान्यतः भगवान शंकर की पूजा का प्रत्येक दिन महत्व है। हर दिन विधि अनुसार आराधना करने से भोलेशंकर अवश्य ही प्रकट होते है, किंतु विशेष मुहूर्तों पर महादेव की ही नही किसी भी देवी-देवता की पूजा सर्वाधिक पुण्यों और मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली होती है। ऐसा ही शुभ मुहूर्त महाशिवरात्रि के दिन 14 फरवरी 2018 काे है। भगवान महाकाल काे प्रसन्न करने के लिए ये साल कासबसे श्रेष्ठ दिन या अवसर माना जाता है। यहां हम आपको देवाधिदेव महादेव भाेलेनाथ शिवशंकर के 31 नामों और उनके अर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं। यदि महाशिवरात्रि पर आप इनका जाप करते हैं तो भोलेनाथ आप पर कृपा अवश्य ही करेंगे...
1.शिव – कल्याण स्वरूप
2.महेश्वर – माया के अधीश्वर
3.शम्भू – आनंद स्वरूप वाले
4.तारक - तारने वाले
5.शशिशेखर,चंद्रशेखर – चंद्रमा धारण करने वाले
6.महाकाल – कालों के भी काल
7.शंकर – सबका कल्याण करने वाले
8.कपर्दी – जटा धारण करने वाले
9.नीललोहित – नीले और लाल रंग वाले
10.विरूपाक्ष – विचित्र अथवा तीन आंख वाले
11.शूलपाणी – हाथ में त्रिशूल धारण करने वाले
12.शिपिविष्ट – सितुहा में प्रवेश करने वाले
13.अंबिकानाथ- देवी भगवती के पति
14.नीलकण्ठ – नीले कण्ठ वाले
15.शर्व – कष्टों को नष्ट करने वाले
16.त्रिलोकेश- तीनों लोकों के स्वामी
17.कपाली – कपाल धारण करने वाले
18.कामारी – कामदेव के शत्रु, अंधकार को हरने वाले
19.सुरसूदन – अंधक दैत्य को मारने वाले
20.गंगाधर – गंगा को जटाओं में धारण करने वाले
21.ललाटाक्ष – माथे पर आंख धारण किए हुए
22.भीम – भयंकर या रुद्र रूप वाले
23.परशुहस्त – हाथ में फरसा धारण करने वाले
24.मृगपाणी – हाथ में हिरण धारण करने वाले
25.जटाधर – जटा रखने वाले
26.कैलाशवासी – कैलाश पर निवास करने वाले
27.त्रिपुरांतक – त्रिपुरासुर का विनाश करने वाले
28.वृषभारूढ़ – बैल पर सवार होने वाले
29.भस्मोद्धूलितविग्रह – भस्म लगाने वाले
31.सामप्रिय – सामगान से प्रेम करने वाले
Created On :   7 Feb 2018 8:43 AM IST