कुंडली में है मंगल दोष, तो इन चीजों के दान से मिलेगी राहत...

डिजिटल डेस्क, उज्जैन। कुंडली में मंगल दोष होने से जातक को कष्टों का सामना करना पड़ता है। उसके विवाह में भी देरी होती है और कई बार उसे उग्र जीवनसाथी प्राप्त होता है। मंगल दोष को दूर करने के लिए तरह-तरह के उपाय बताए जाते हैं, किंतु मंगल दोष निवारण पूजा किसी विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में ही करना उचित है। इसके लिए सबसे सरल और उत्तम उपाय भी बताया गया है जो आप आसानी से घर बैठे ही कर सकते हैं। वह उपाय है दान। यदि आपकी कुंडली में मंगल दोष है तो दान करके आप तत्कालिक शांति प्राप्त कर सकते हैं।
लाल वस्त्र से भी इस दोष का शमन
मांगलिक कुंडली वाले जातक प्रति मंगलवार को मंगलदेव की पूजा अवश्य करें। बजरंगबली का पूजन भी मंगल दोष से पीड़ित लोगों के लिए उत्तम बताया गया है। लाल वस्त्र धारण करने से भी इस दोष का शमन होता है। यदि आप मंगलदेव का पूजन कर रहे हैं तो उन्हें लाल वस्तुएं अर्पित करें। जैसे- लाल मसूर की दाल, लाल वस्त्र, लाल कपड़े का दान इत्यादि।
लाल चंदन, मिठाई, फल, गुड़ का दान
इसके अतिरिक्त भी ऐसे दान हैं जिन्हें करने से आपको मानसिक शांति भी प्राप्त होती है और दोष से भी राहत मिलती है। आप ब्राम्हण अथवा किसी क्षत्रिय को मसूर की दान, सोना, दुधारू गाय व उसका बच्चा, लाल चंदन, मिठाई, फल, गुड़, माचिस तथा तांबा आदि का दान कर सकते हैं।
मंगलनाथ का मंदिर
इसके साथ ही मध्य्प्रदेश के उज्जैन जिले में मंगलनाथ का मंदिर है। इसे लेकर मान्यता है कि मंगलदोष से पीडि़त जाे भी युवक युवती यहां आकर पूजन करते हैं। उन्हें कष्टाें से राहत अवश्यक प्राप्त होती है। यह मंदिर पूरे भारत का विख्यात मंगलनाथ मंदिर है। जहां मंगलदाेष से पीडि़त जातक दूर दूर से यहां पूजन के लिए पहुंचते हैं। स्मरण रहे कि इस पूजा में विशेषज्ञ का मार्गदर्शन अावश्यक है।

Created On :   30 Nov 2017 8:11 AM IST