पार्टनर से अच्छे रिश्ते के लिए ऐसे करें राधा-कृष्ण की पूजा

Phulera dooj 2018, Easy tips for good relation with the partner
पार्टनर से अच्छे रिश्ते के लिए ऐसे करें राधा-कृष्ण की पूजा
पार्टनर से अच्छे रिश्ते के लिए ऐसे करें राधा-कृष्ण की पूजा

 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र में इस दिन का विशेष महत्व है। यह रंगों की शुरूआत का दिन है। यदि आप राधा-कृष्ण के भक्त हैं तो यह दिन उनकी पूजा के लिए सबसे श्रेष्ठ है। साथ ही यदि आप अपने जीवनसाथी या पार्टनर के साथ रिश्ते को और मजबूत बनाना चाहते हैं तो इस दिन राधा-कृष्ण की एक साथ करने से आपके प्रेम संबंध और मजबूत बनेंगे। आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा। यहां हम बात कर रहे हैं फुलरिया दोज की, जो कि इस बार 17 फरवरी 2018 को मनाया जा रहा है। 


श्रीकृष्ण इसी दिन से करते थे होली की तैयारी
फुलरिया दोज (फुलेरा दूज ) के संबंध में कहा जाता है कि यही वह दिन है जब श्रीकृष्ण होली की तैयारियों में लग जाते थे और होली के दिन पूरा गोकुल रंगमय हो जाता था। यहां हम कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जो फुलरिया दोज पर करने से आपके व पार्टनर के रिश्ते और भी मजबूत होंगे। 

 

-इस त्योहार को फूलों का त्योहार भी कहा गया है यदि आप राधा-कृष्ण का श्रंगार सुंदर मौसमी फूलों से करते हैं तो वे अति प्रसन्न होते हैं। 


-रंगीन वस्त्र धारण कर संध्याकाल में राधा-कृष्ण की पूजा करें। और अपने जीवनसाथी से अच्छे रिश्ते के लिए प्रार्थना करें। 


-यदि आप अपने प्रेमी के लिए इस पूजा को कर रहे हैं तो गुलाबी रंग के वस्त्र धारण कर सुंदर फूलों से पूजन प्रारंभ करें। 


-इस दिन पूजा के बाद ही सात्विक भोजन ग्रहण करें। पीले रंग के वस्त्र पहनकर पूजा करने से वैवाहिक जीवन में ढेर सारी खुशियां आती हैं। 


-यह बहुत ही शुभ एवं अबूझ मुहूर्त माना गया है अतः यदि आप इस दिन कोई शुभ कार्य करना चाहते हैं वैवाहिक कार्यक्रम करना चाहते हैं या पार्टनर के लिए कुछ खरीदने वाले हैं तो यह दिन बहुत ही शुभ बताया गया है। 

Created On :   15 Feb 2018 9:11 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story